जुबिली न्यूज़ डेस्क
सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के सीओए को पत्र भेज कर बिहार अंडर 19 क्रिकेट टीम के हेड कोच बनाने के लिए पूरे बिहार के क्रिकेटरो एवं क्रिकेट प्रेमियों की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि बीसीसीआई के द्वारा सुनील कुमार को जो जिम्मेवारी दी गई है उस पर सुनील कुमार खरे उतरेगें।
वर्तमान मे बिहार क्रिकेट के लिए सुनील कुमार एक बड़ा नाम है। भारत के दो महानायक महेंदर सिंह धोनी और सौरभ गॉगुली भी सुनील कुमार के नेतृत्व मे खेल चुके है। सुनील कुमार के तजुरबा का पूरा फायदा बिहार के होनहार मेधावी क्रिकेटरों को मिलेगा।
सीएबी के ओर से मै बिहार क्रिकेट से जुड़े हुए तमाम लोगो से अपील कर रहा हू कि बिहार क्रिकेट के आन बान शान सुनील कुमार को अपना आशीर्वाद एवं स्नेह दे। यही बिहार क्रिकेट के भलाई के लिए उचित कदम होगा।
यह भी पढ़ें : बुंदेलखंड के परमार्थ को मिला देश का पहला पुरस्कार
यह भी पढ़ें : तो 2022 के चुनाव का ट्रेलर होगा रामपुर का उपचुनाव