जुबिली न्यूज़ डेस्क।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे भारतीय नेता हैं, जिनकी छवि को लेकर कई तरह के द्रष्टिकोण हैं। कुछ लोग उन्हें देश का सबसे ताकतवर और लोकप्रिय नेता बताते हैं तो कुछ लोग उन पर साम्प्रदायिकता का आरोप भी लगाते हैं।
वास्तव में अगर देखा जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व के कई आयाम हैं। पिछले कुछ दशकों में भारतीय राजनीति में जितने जोभी नेतृत्वकर्ता आया उसमें से सबसे ज्यादा चर्चित नरेन्द्र मोदी ही हैं। माना जाता है कि वह एक ऐसे नेता हैं जिन्हें जितना स्नेह मिला उतना ही आलोचना भी हुई।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में आज 50 हजार लोगों की विशाल भीड़ को संबोधित करेंगे। पहली बार किसी देश के नेता अमेरिका में इतना बड़ा शो करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम को ‘हाउडी मोदी’ नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे।
वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले लोगों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच साल तक शानदार काम किया, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोगों ने पीएम मोदी की छवि खराब करने की कोशिश की।
रामदास अठावले ने आगे कहा कि आम जनता ने फैसला किया कि पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है।
इस दौरान अठावले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी पार्टी को मैनेज नहीं कर सकते तो देश कैसे चलाएंगे।
यह भी पढ़ें : कौन है जुन्को ताबेई जिसका Google ने बनाया है Doodle
यह भी पढ़ें : हिंदूत्व को लेकर किस जादू की बात कर रहे हैं शशि थरूर