स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल धोनी लगातार क्रिकेट से किनारा कर रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस को उनकी वापसी को लम्बा इंतेजार करना पड़ रहा है। अब खबर है कि धोनी आने वाली कुछ और सीरीज से किनारा कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धौनी बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में होने वाली टी-20 सीरीज से भी अपना नाम वापस ले लिया है। इसकी जानकारी खुद चयनकर्ताओं ने दी है। ऐसे में यह पहला मौका है जब माही लगातार तीन सीरीज से बाहर हुए है।
धोनी ने अंतिम बार विश्व कप के सेमी फाइनल में नजर आये थे। हालांकि उस मुकाबले में उन्होंने पचासा लगाया था लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके थे। इसके बाद से वह लगातार टीम इंडिया से बाहर है।
वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है लेकिन इस सीरीज में माही को मौका नहीं दिया गया है।
इसके बाद से अटकले लगायी जा रही है कि धोनी का क्रिकेट करियर खत्म हो गया है। माना तो यह भी जाता है माही का क्रिकेट करियर विश्व कप के बाद ही खत्म हो गया था लेकिन इस बारे में कोई भी कुछ नहीं बोल रहा है।
जानकारी के मुताबिक माही को कुछ लोगों ने संन्यास की सलाह भी दे डाली थी लेकिन माही ने अभी इस पर कोई फैसला नहीं किया था। एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति ने गुरुवार को भारतीय टी-20 टीम ऐलान किया था। इस टीम में ऋषभ पंत को मौका दिया गया है और माही को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा है।
बीसीसीआई के सूत्र बता रहे हैं कि चयन समिति माही के नाम पर विचार नहीं कर रही है और वह अगले साल टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखकर टीम को चुन रही है।
चयन समिति चाहती है कि पंत को अभी से तैयार किया जाये और इस वजह से उनको ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाये, हालांकि मौजूदा वेस्टइंडीज दौरे पर उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है।
वेस्टइंडीज दौरे पर तीन टी-20 में पंत केवल 69 रन ही बना सके थे। इसके बाद वन डे की दो पारियों में केवल 20 रन का योगदान दे सके लेकिन चयन समिति चाहती है कि पंत को और मौका दिया जाये ताकि वह अपने आप को तैयार कर सके।