Wednesday - 30 October 2024 - 8:51 AM

हाउडी मोदी से पहले भारत ने की अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी LNG डील

न्यूज डेस्क

इन दिनों पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर है। पीएम मोदी के स्वागत के लिए ह्यूस्टन शहर दुल्हन की तरह सजा हुआ है। जगह जगह पुलिस का पहरा है। यहां पीएम मोदी के सम्‍मान समारोह का कार्यक्रम है। अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने उर्जा क्षेत्र की कंपनियों के सीईओ राउंड टेबल में हिस्सा लिया।

इस दौरान बैठक में टेल्यूरियन और पेट्रोनेट के साथ लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जोकि पांच मिलियन टन एलएनजी के लिए है। इसके लिए कंपनी ने ट्रैन्ज़ैक्शन एग्रीमेंट को मार्च 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। इस बैठक में करीब 16 कंपनियों के सीईओ मौजूद थे।

गौरतलब है कि  फरवरी में टेल्यूरियन ने पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड इंडिया (पीएलएल) के साथ एमओयू साइन कर पीएलएल ड्रिफ्टवुड परियोजना में निवेश की संभावनाएं खोजने की बात कही थी। इस दौरान कंपनी की और से कहा गया था कि इसमें प्रस्तावित एलएनजी टर्मिनल के साथ ही प्राकृतिक गैस उत्पादन, एकत्रीकरण, प्रसंस्करण और परिवहन सुविधाएं भी शामिल होंगी। इससे पहले भारत एलएनजी के लिए केवल कतर पर निर्भर रहता था लेकिन अब अमेरिका, रूस और ऑस्ट्रेलिया से भी एलएनजी का आयात हो रहा है।

बता दें कि अमेरिका दौरे पर ह्यूस्टन शहर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सम्मान में हाउडी मोदी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसका आयोजन गैर लाभकारी संगठन टेक्सास इंडिया फोरम कर रहा है, जिसमें 48 राज्यों के लोग शामिल हैं। कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com