न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हफ्ते भर की अमेरिका यात्रा पर रवाना हो गए। इससे पहले उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी यात्रा से भारत को अवसरों की एक जीवंत भूमि, एक विश्वस्त साझीदार और एक वैश्विक नेता के रूप में पेश किया जा सकेगा।
पीएम मोदी रविवार को टेक्सास के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के बहुचर्चित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत भारतीय समुदाय के 50 हजार लोग हिस्सा लेंगे। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम पर सवाल खड़ा किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीटर पर लिखा कि शेयर बाजार में उछाल के लिए प्रधानमंत्री कुछ भी करने को तैयार हैं, वो भी तब जब उनका #HowdyIndianEconomy का उत्सव चल रहा है।
राहुल गांधी ने इसी ट्वीट में अमेरिका में होने वाले हाउडी मोदी कार्यक्रम को भी आड़े हाथों ले लिया और सरकार की ओर से 1.45 लाख करोड़ के राजस्व घाटे को ‘हाउडी मोदी’ से जोड़ दिया। राहुल ने लिखा कि हाउडी मोदी कार्यक्रम दुनिया का सबसे महंगा इवेंट होने वाला है।
हालांकि, इस कार्यक्रम को लेकर राहुल गांधी का जवाब देते हुए राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला का कहना है कि हाउडी मोदी कार्यक्रम में टैक्स देने वालों का कोई पैसा नहीं लगा है। अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि हाउडी मोदी कार्यक्रम में टैक्स देने वालों का कोई पैसा नहीं लगा है।
हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि कार्यक्रम के लिए भारतीय समुदाय ने फंड दिया है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के लिए यह गर्व का क्षण है कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक साथ होंगे।
बताते चले कि ह्यूस्टन में इस वक्त माहौल पूरी तरह से ‘मोदीमय’ हो गया है, सड़कों पर ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के पोस्टर चस्पा हैं, तो लोगों को इसके बारे में बताने के लिए रैलियां निकाली जा रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचेंगे, जहां उन्हें कई उद्योगपतियों से मुलाकात करनी है। ह्यूस्टन में हाउडी मोदी की तैयारियां जोरो पर हैं, सड़कों पर कार्यक्रम के प्रचार के लिए पोस्टर लगे हुए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया।