स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रतिभाशाली बल्लेबाज समर्थ सिंह को लेकर बड़ा दांव खेलते हुए उनको यूपी वन डे रणजी टीम की कमान सौंपी गई है। पांच चयनकर्ताओं की सीनियर चयन समिति ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मुकाबले के लिए टीम की कमान सौंपी है। इस टीम में अनुभवी बल्लेबाज सुरैश रैना को मौका नहीं दिया गया।
दिल्ली के लिए जूनियर, टी-20 और अंडर-23 क्रिकेट में अपनी धाक जमाने वाले समर्थ सिंह भले ही यूपी के नहीं हो लेकिन उन्होंने 2017 सीजन में यूपी से खेलना शुरू कर दिया था और उन्होंने मौजूदा रणजी सत्र के पांच मुकाबलों में केवल 115 रन ही बनाये थे लेकिन पिछले विजय हजारे ट्रॉफी में उनका बल्ला रनों की बारिश करता नजर आया और उन्होंने 2018-2019 के सत्र के तीन मुकाबलों में एक शतक और एक पचासे की बदौलत 227 रन बनाये। इस दौरान उनका औसत 113.5 का रहा था। इसके बाद से चयनकर्ताओं की नजरे उनपर जम गई थी।
समर्थ अपने को फिट रखने के लिए योगा और डाइट पर खास ध्यान लगाते हैं। इसके आलावा वह प्रत्येक दिन कम से कम चार-पांच घंटे बैटिंग का अभ्यास करते है। बता दें कि घरेलू सत्र के बाद राजधानी दिल्ली के स्थानीय टूर्नामेंटों में समर्थ ने 165, 116, 85, 68, नाबाद 90 और 94 जैसी पारियां खेलकर अपना दम-खम दिखा चुके हैं।
पांच चयनकर्ताओं की सीनियर चयन समिति में जिन 16 खिला?ियों को चुना गया है उनका कप्तान समर्थ को बनाया है। पहले दो मैचों के लिए यूपी की टीम इस प्रकार है: समर्थ सिंह (कप्तान), अलमस शौकत, अभिषेक गोस्वामी, अक्षदीप नाथ, रिंकू सिंह, उमंग शर्मा, हरदीप सिंह, उपेंद्र यादव, अंकित राजपूत, शिवम मावी, मोहसिन खान, मोहित , सौरभ कुमार, शानू सैनी, अंकित चौधरी और मुकेश कुमार।
सुनील जोशी-मुख्य कोच, परविंदर सिंह-सहायक कोच, आसिफ जाफर- ट्रेनर, परवेज- फिजियो, संजीव जखमोला- मैनेजर।