न्यूज डेस्क
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक महिला पुलिसकर्मी की अजीबोगरीब हरकत सामने आई है। उसकी इस हरकत से इलाके में खलबली मच गयी है। मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला पुलिसकर्मी पूर्वी चंपारण जिला बल में तैनात थी। उसकी ट्रेनिंग मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में स्थित बीएमपी में चल रही थी।
महिला पुलिस कर्मी ट्रेनिंग के दौरान ही पैसे की लत और गलत सगत का शिकार हो गयी, जिसने उसे चोरी करने का आदि बना दिया। वह दूसरे के एटीएम से पैसे अपने दोस्त के खाते में ट्रांसफर करती थी। पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तो मामला दर्ज करने के बाद जांच की और इस बात का खुलासा किया। हालांकि, पुलिस ने उस महिला पुलिसकर्मी को कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
पढ़े ये भी : शिवाजी के 13वें वंशज ने थामा बीजेपी का दामन
लेकिन खास बात ये है कि एक पुलिस कर्मी द्वारा इस तरह का अपराध किया जाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले पुलिस आम लोगों में चोरी और अपराधी को ढूंढने में जुटी रहती थी। बड़ा सवाल ये है कि रक्षक ही भक्षक बन जाए तो अब पुलिस क्या कार्रवाई करेगी। मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस ने कार्रवाई कर महिला पुलिस कर्मी को उनके जुर्म में जेल भेज कर यह साबित कर दिया कि आम हो या खास कानून अपना काम करेगा।