जुबिली न्यूज़ डेस्क।
आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बयान देकर बिहार कि सियासत में हलचल बढ़ा दी है। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि नीतीश महागठबंधन के पाले में आएंगे। इसके लिए जेडीयू और बीजेपी के बीच बातचीत भी शुरू हो चुकी है।
एक इंटरव्यू के दौरान रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि जेडीयू और आरजेडी में अंदरखाने बातचीत शुरू हो गई है और बहुत जल्द इसका परिणाम भी सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को फिनिश करना चाहती है, इस वजह से वे राजद के साथ आएंगे।
रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने दावे के बारे में अपने पिछले बयान का हवाला देते हुए कहा कि मैंने पहले भी भविष्यवाणी की थी। जब महागठबंधन में नीतीश कुमार साथ थे, उस वक्त भी मैंने कहा था कि नीतीश महागठबंधन का दामन छोड़ेंगे, वो बात सच हुई। अब फिर से मैं भविष्यवाणी कर रहा हूं कि नीतीश कुमार महागठबंधन में आएंगे।
हालांकि जेडीयू या नीतीश कुमार कि ओर से अभी तक इस विषय में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जबकि बिहार सरकार के एक मंत्री ने कहा है कि, जेडीयू और बीजेपी एकसाथ हैं और 2020 का चुनाव साथ ही लड़ेंगे।
बता दें कि नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ने कि ख़बरें लम्बे समय से आ रही हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी और जेडीयू में सबकुछ ठीक नहीं है। जेडीयू और बीजेपी के बीच जो आग सुलगी है वही इन कयासों को पुख्ता कर रही है।
यह भी पढ़ें : अमेरिकी हमले में मारा गया हमजा बिन लादेन
यह भी पढ़ें : पूरे देश में एक भाषा का होना जरूरी है
यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी ने किसे बताया ‘कायर’