धर्मशाला। वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया अब मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में भी जीत के इरादे से उतरेगी। हिमाचल प्रदेश की सदाबहार धौलाधार की पहाडिय़ों में स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में रविवार को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली इस रोचक मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। हालांकि धर्मशाला में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी-20 मैच खेला है और उसे इस मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा।
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में बुमराह, शमी और भुवी को रेस्ट दिया है जबकि सैनी और खलील अहमद के खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज सीरीज में चहर को एक मैच में खेलाया गया था। ऐसे में इस सीरीज में उनको ज्यादा मौके दे सकती विराट सेना। जहां तक टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बात है तो रोहित शर्मा पर एक बार फिर सबकी निगाहें होंगी।
रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में सबसे खतानाक खिलाड़ी माने जाते हैं जबकि विराट कोहली से रनों की उम्मीद होगी। जहां तक दक्षिण अफ्रीका की बात की जाये तो क्विंटन डि कॉक की कप्तानी में मैदान पर युवा टीम के साथ उतरेगी। टीम में तीन नए चेहरे शामिल किए गए हैं. तेम्बा बावूमा, बजरेन फॉर्टयूइन और एनरिच नोर्टज को पहली बार टी-20 टीम में अपना जलवा दिखाते नजर आयेंगे। कुल मिलाकर भारत का दावा इस मुकाबले में मजबूत लग रहा है क्योंकि वह अपने घरेलू मैदान पर उतर रही है।
टीम:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी.
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, तेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बजरेन फॉट्यूइन, बेयुरान हेड्रिक्स, रीज हैड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, एंदिल फेहुलक्वायो, ड्वेयान प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे.