Tuesday - 29 October 2024 - 7:30 PM

अब 14 सितंबर को रामपुर जाएंगे अखिलेश, जानें क्यों अहम है ये दौरा

जुबिली न्यूज़ डेस्क।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 13, 14 एवं 15 सितम्बर को बरेली एवं रामपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगे। रामपुर में आजम खान पर लगातार दर्ज हो रहे मुकदमों के चलते अखिलेश यादव का यह दौरा काफी अहम है।

बता दें कि इससे पहले 9 सितंबर को अखिलेश यादव रामपुर जाने वाले थे। लेकिन अखिलेश यादव का यह दौरा रद्द हो गया था। ऐसे में फिर से अखिलेश यादव का दौरा तय होने से रामपुर में सियासी माहौल गरमा गया है।

यह है अखिलेश का पूरा कार्यक्रम

अखिलेश यादव 13 सितम्बर 2019 को 10।00 बजे लखनऊ से बरेली के लिए प्रस्थान करेंगे वे 3।30 बजे अपरान्ह बरेली में मोहल्ला मिरधान, फरीदपुर में पूर्व विधायक स्व0 सियाराम सागर को श्रंद्धाजलि देंगे और उनके परिवार से शोक संवेदना व्यक्त करेगें।

4।00 बजे बरेली से चलकर 5।00 बजे रामपुर पहुंचेगें। यहां रंगोली मण्डप में 5।00 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेगें। श्री यादव 8।00 बजे हमसफर रिजार्ट पहुंचकर वहां रात्रि विश्राम करेगें।

अखिलेश 14 सिम्बर 2019 शनिवार को हमसफर रिजार्ट में 9।00 बजे पूर्वान्ह धर्मगुरूओं से, 9।30 बजे पूर्वान्ह नगर पालिका अध्यक्षों से, 9।45 बजे अधिवक्ताओं से तथा 10।30 बजे महिला प्रतिनिधिमंडल से भेंट करेगें। 11।00 बजे पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए गए परिवारों से भेंट करेगें।

अखिलेश 11।45 बजे मो0 अली जौहर विश्वविद्यालय जाएगें वहां वे 1।30 बजे तक रहेगें। 1।40 बजे सांसद आजम खां के निवास पर जाकर उनसे भेंट करेगें। 2।45 बजे उर्दू गेट के निरीक्षण के पश्चात 3।00 बजे रामपुर पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल पहुचेगे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि 14 सितम्बर के पूर्वान्ह अखिलेश यादव रामपुर से प्रस्थान करेंगे तथा बरेली पहुंचकर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री जी रात्रि विश्राम बरेली सर्किट हाउस में करेगें। 15 सितम्बर 2019 को श्री अखिलेश यादव बरेली से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

बीजेपी याद रखे कि हर नाटक का अंत होता है

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार बिजली के दाम में बढ़ोतरी करती है तो वहीं पश्चिम बंगाल में महंगी बिजली पर ममता सरकार के विरोध में बीजेपी प्रदर्शन करती है।

अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बीजेपी शासित राज्यों में जनता से पैसे उगाहने के हर हथकंडे पर चुप्पी साधना और अन्य राज्यों में हल्ला बोलना बीजेपी के दोहरे चरित्र का नाटक है। लेकिन बीजेपी याद रखे कि हर नाटक का अंत होता है।

यह भी पढ़ें : शिवपाल के इस वादे से उड़ेगी नींद

यह भी पढ़ें : वर्दी वाले द्रोणाचार्य को मिला शौर्य सम्मान

यह भी पढ़ें : पूर्व PM मनमोहन सिंह ने बताया कैसे होगा अर्थव्यवस्था में सुधार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com