जुबिली न्यूज़ डेस्क
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑटो सेक्टर में मंदी का एक कारण मिलेनियल्स द्वारा ओला उबर का ज्यादा इस्तेमाल बताया है। वित्त मंत्री के इस बयान के बाद मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सब जगह एक नई बहस छिड़ गई है। कई लोग इस बयान कि आलोचना कर रहे हैं।वहीं कुछ लोग ‘मिलेनियल्स’ शब्द का अर्थ समझने और समझाने में लगे हैं।
ट्विटर पर #BoycottMillenials ट्रेंड कर रहा है. महात्मा गांधी सेना नाम के यूजर ने लिखा है कि, बॉयकॉटमिलेनियल्स ट्रेंड होने के बाद भक्त का हाल, इसके साथ ही एक फोटो पोस्ट की है जिसमें पैराग्लाइडिंग कर रहा एक युवक कह रहा है कि, ‘500 लेले बस ‘मिलेनियल्स’ का मतलब बता दे भाई’
एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए तंज कसा है कि, दिल्ली, मुंबई और भारत के अन्य हिस्सों में वायु प्रदूषण के लिए मिलेनियल्स को जिम्मेदार बताया है!
Air pollution in Delhi, Mumbai and other cites of India is caused mainly by Millennials smoking marijuana! 🤣🤣🤣#BoycottMillenials pic.twitter.com/w5YNyaE9m4
— Umesh Upadhyay (@umesh_upadhyay) September 11, 2019
कौन हैं मिलेनियल्स
मिलेनियल जो पूरी दुनिया में जेनरेशन Y या GenY के नाम से जाने जाते हैं। 1981 से 1996 के बीच पैदा हुए लोगों को मिलेनियल माना जाता है। इस आयु वर्ग के लोगों को भी तमाम सेक्टर (जैसे सोशल और इकोनॉमिक्स) अपने अध्ययन के केंद्र में रखते हैं। मिलेनियल्स का अपना अलग माइंडसेट होता है। ये एक ऐसी सिविक माइंडेड जेनरेशन मानी जाती है जो समाज के पुरानेपन से हटकर नया सोचने में आगे रहती है।
यह भी पढ़ें : मोदी के जन्मदिन पर खून से खत लिखेंगे अनशनकारी
यह भी पढ़ें : तो मोदी के गुरु हैं प्रमुख सचिव पीके मिश्रा