Wednesday - 30 October 2024 - 9:58 PM

सेक्स, अश्लीलता और अपराध – स्वामी चिन्मयानंद केस का डर्टी गेम

विवेक अवस्थी

उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर के 23 वर्षीय कानून के छात्र, पूर्व भाजपा केंद्रीय मंत्री, स्वामी चिन्मयानंद, के चर्चित मामले में हर दिन आने वाले नए वीडियो इस मामले को हर गुजरते दिन के साथ और अधिक गंभीर और सनसनीखेज बना रहे हैं। ये वीडियो साफ कर देता है कि यह मामला किसी बॉलीवुड के चोंचले से कम नहीं है, जो सेक्स, हत्या, अपराध और ब्लैकमेल से भरा है।

हालांकि, स्वामी चिन्मयानंद के लिए मुसीबत खत्म होती नहीं दिख रही है, उन पर आरोप लगने वाली लड़की के दोस्त ने उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष जांच दल को एक पेन ड्राइव सौंप दी है । जुबिली पोस्ट के पास वे सारे वीडियोज हैं जिसमे चिन्मयानंद करीब करीब नग्न स्थिति में महिला से मालिश करवा रहे हैं ।

कुल फुटेज करीब 17 जीबी की है। सरसरी तौर पर इस फुटेज को देखने से लगता है कि यह एडिट नहीं की गई है और इस मसाज सेशन की स्पाई कैम से की गई रिकॉर्डिंग, लगता है कि अलग-अलग दिनों में की गई है।

स्वामी चिन्मयानंद के वकीलों का दावा है कि वीडियो नकली और झूठा हैं।

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती है। एक दिल्ली का एक अन्य वीडियो जिसमे महिला, उसके दोस्तों और दो अन्य व्यक्ति है और जिसमे कार के अंदर का दृश्य  है जिसने कहानी में एक और आयाम जोड़ दिया है और यह आयाम ब्लैकमेलिंग का है ।

इस वीडियो में एक युवक को महिला और उसके दोस्त को पीटते हुए देखा और सुना जा रहा है। वह कहता हैं, ” तुमने रुपये की मांग क्यों की ? उस आदमी से 5 करोड़ मांग लिए जो इतने शक्तिशाली हैं, क्या तुमने सोचा था कि वह दे देगा, आप खुद को और मुझे गहरे संकट में डाल चुके हैं ”।

अब, उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इन सभी वीडियो को कब्जे में ले लिया है, जिन्हें आगे प्रमाणीकरण के लिए फोरेंसिक प्रयोगशाला भेजा जाना है। एसआईटी के सभी अधिकारी अब तक की जांच के निष्कर्षों के बारे में सतर्क हैं।

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद, एसआईटी एक शपथ पत्र के माध्यम से अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और न्यायमूर्ति मंजूरानी चौहान की एक पीठ का गठन किया है और एसआईटी 23 सितंबर को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उसी दिन, महिला का परिवार भी सुरक्षा कवर के बारे में अपनी रिपोर्ट उन्हे देगा ।

यह मामला 24 अगस्त को तब सुर्खियों में आया जब शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज में एलएलएम की छात्रा लापता हो गई। कॉलेज स्वामी चिन्मयानंद के पास है। अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किए गए स्व-रिकॉर्ड किए गए वीडियो में, कानून की छात्रा ने चिन्मेयनन्द पर “कई लड़कियों के जीवन को बर्बाद करने” का आरोप लगाया, जिसमें उसकी पत्नी भी शामिल थी, और “उसे और उसके परिवार को धमकी” भी दे रही थी।

लड़की ने कहा कि उसके पास इस व्यक्ति के खिलाफ सभी साक्ष्य हैं और उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की कि वह उसे ‘संन्यासी’ के बचाने में मदद करे, वह उसे धमकी दे रहा था ।

चिन्मयानंद 1999 में जौनपुर से, 1991 में बदायूं से और 1988 में मछलीशहर से भाजपा के टिकट पर लोकसभा सदस्य रह चुके हैं । वे स्वामी शुकदेवानंद लॉ कॉलेज के अध्यक्ष हैं, जिनकी वेबसाइट कहती है कि यह बरेली के रोहिलखंड विश्वविद्यालय और बार काउंसिल ऑफ इंडिया से संबद्ध है।

उन्होंने इसके पहले 2011 में तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उनके आश्रम में रहने वाली एक लड़की ने उन पर अपहरण और बलात्कार का आरोप लगाया था। अप्रैल 2018 में, योगी आदित्यनाथ सरकार ने उनके खिलाफ मामला वापस ले लिया था ।

25 अगस्त 2019 को, लड़की के पिता ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की थी कि उनकी बेटी गायब है, उसका सेल फोन बंद है और उसका हॉस्टल का कमरा बंद है और कॉलेज का कोई भी व्यक्ति परिवार को कुछ नहीं बता रहा है।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट विचार करेगा कि कब बालिग होती है मुस्लिम लड़की?

उन्होंने आरोप लगाया था कि स्वामी चिन्मयानंद और उनके गुर्गे उनकी बेटी और परिवार को धमका रहे थे। उन्होंने अपील की थी कि पुलिस को छात्रावास के उस कमरे को जहां उसकी बेटी रह रही थी मीडिया की मौजूदगी में सील कर देना चाहिए ताकि सबूत नष्ट न हों।

बाद में, लड़की को राजस्थान से राज्य पुलिस ने पाया और जब वह वापस उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था, तो कुछ वकीलों के एक समूह की अपील पर, शीर्ष अदालत ने उस महिला को संरक्षण देने का आदेश दिया, ।

यह भी पढ़ें :क्या मोदी नहीं चाहते दुनिया के सबसे बड़े घोटाले का हो खुलासा ?

अब नए वीडियो के जरिए नए आयामों के लगातार सामने आने के बाद यह मामला हर गुजरते दिन के साथ और भी सुर्ख हो रहा है।

( विवेक अवस्थी वरिष्ठ पत्रकार हैं )

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com