जुबिली न्यूज़ डेस्क।
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण और रेप का आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर की छात्रा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने आरोप दोहराए। पीड़िता ने कहा कि भाजपा नेता चिन्मयानंद ने न केवल मेरा बलात्कार किया बल्कि एक वर्ष तक मुझे प्रताड़ित भी किया। स्नातकोत्तर की छात्रा ने कहा कि चिन्मयानंद ने एक साल तक मेरा शारीरिक शोषण भी किया।
मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए पीड़िता दावा किया कि शाहजहांपुर पुलिस बलात्कार का मामला दर्ज नहीं कर रही है। मीडियाकर्मियों के सामने चेहरे को काले दुपट्टे से ढककर आई पीड़िता ने कहा, “जब मैं दिल्ली में थी तो तब दिल्ली पुलिस ने यह शिकायत लोधी रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज की है और फिर इसे शाहजहाँपुर पुलिस को भेज दिया है, जो बलात्कार का मामला दर्ज नहीं कर रही है। रविवार को एसआईटी ने मुझसे लगभग 11 घंटे पूछताछ की। मैंने उन्हें बलात्कार के बारे में बताया है। उन्हें सब कुछ बताने के बाद भी अभी तक चिन्मयानंद को गिरफ्तार नहीं किया है।’
पीड़िता ने कहा कि मुझे यूपी पुलिस से खतरा है। स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ सबूतों की बात करते हुए पीड़िता ने कहा कि मेरे पास पर्याप्त सबूत हैं और समय आने पर वीडियो क्लिप सहित सभी सबूत पेश किए जाएंगे।
इसस पहले पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए एसआईटी ने शनिवार को स्वामी चिन्मयानंद के घर, आश्रम और उनके द्वारा संचालित होने वाले कॉलेज का दौरा किया। पीड़िता ने उस हॉस्टल को भी देखा जहां पीड़िता रहती थीं। पीड़िता का कमरा सील है। कालेज परिसर में कई घंटे रुकने के बाद यह जांच टीम पीड़िता के आवास पहुंची परंतु पीड़िता के घर पर ताला लगा होने के कारण वापस लौट गई।
आपको बता दें कि स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने के बाद पीड़िता अचानक गायब हो गई थी। बाद में पुलिस ने उसे राजस्थान से बरामद किया था।
23 अगस्त को पीड़िता ने एक वीडियो के जरिए स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि स्वामी ने कई लड़कियों की जिदंगी बर्बाद की है। पीड़िता ने कहा था, ‘चिन्मयानंद कहता है कि कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता है। मेरे पास सारे एविडेंस हैं। मेरी रिक्वेस्ट है कि आप मुझे इंसाफ दिलाइए।’
यह भी पढ़ें : क्या CM रहते हुए गिरफ्तार होंगे कमलनाथ
यह भी पढ़ें : तो नए गॉडफादर की तलाश में हैं कांग्रेस नेता