जुबिली न्यूज डेस्क
कश्मीर पर तिलमिलाए पाकिस्तान के नेता फिलहाल हर बहाने से भारत पर हमलावर होने की कोशिश कर रहे हैं । मगर आम पाकिस्तानी को अपने नेताओं और मंत्रियों की बात रास या रही हो ऐसा भी नहीं है ।
ताजा मामला भारत के चंद्रयान से जुड़ा हुआ है । चंद्रयान से निकले लैंडर “ विक्रम” के लापता हो जाने की खबर आने के बाद पाकिस्तान के नेताओं ने भारत पर तंज कसने शुरू कर दिए । पाकिस्तान के साइंस और टेक्नॉलजी मंत्री फ़वाद चौधरी ने भी एक ऐसा ही ट्वीट किया ।
फवाद चौधरी ने लिखा – “ जो काम नहीं आता , उसका पंगा नहीं लेते डियर इंडिया”
लेकिन चौधरी का ये ट्वीट उन्ही को भारी पड़ गया । पाकिस्तान के आम नागरिकों को चौधरी की ये बात हजम नहीं हुई , और फिर सोशल मीडिया पर उन्हे जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा ।
एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा – भारत साइंस और टेक्नॉलॉजी में हमसे बहुत आगे है । दूसरे यूजर ने इसरो की टीम का हौसला बढ़ाते हुए लिखा – ‘ग़म न करो, अगली कोशिश कामयाब होगी’
लेकिन एक पाकिस्तानी यूजर ने तो फवाद चौधरी को शर्मिंदा ही कर दिया । उसने लिखा -‘फ़वाद चौधरी को ये ट्वीट तब करना चाहिए था जब पाकिस्तान चांद पर न सही, अंतरिक्ष में ही कोई रॉकेट छोड़कर दिखाता’ ।
ध्यान देने वाली बात ये है कि पाकिस्तान में अब तक स्पेस साईस में कोई काम नहीं हुआ है ।
यह भी पढ़ें : चांद पर सलामत है विक्रम लैंडर, पर उल्टा या सीधा पता नहीं
यह भी पढ़ें :मिसाइलमैन और राकेटमैन में है अद्भुत समानता