न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपना रामपुर का दौरा रद्द कर दिया है। उन्होंने ऐसा रामपुर में धारा 144 लागू होने के बाद किया है। हालांकि उन्होंने दो दिन बाद 13 व 14 सितम्बर को जाने का फैसला किया है। इस मसले पर अखिलेश यादव का कहना है कि उन्हें प्रशासन की ओर से पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस के बजाय होटल में रुकने के लिए कहा गया।
इसके अलावा अखिलेश यादव ने आजम खान का जिक्र करते हुए कहा कि इतिहास में इससे पहले इतने मुकदमे नेता जी के अलावा किसी पर नहीं हुए। इस तरह के मुकदमे किये जा रहे हैं जिसे लोग जानते तक नहीं। ऐसा बताया जा रहा है कि मेरे जाने से दंगा हो जाएगा।
उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी निशाना साधते हुए कहा कि जो कांग्रेस है वही बीजेपी और जो बीजेपी वही कांग्रेस है। रामपुर में बीजेपी कांग्रेस और प्रशासन सब एक है जो बीजेपी चाहती है वही कांग्रेस भी चाहती हैं। बीजेपी को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं रह गया है।
बता दें कि रामपुर के दौरे में अखिलेश यादव सांसद आजम खान के परिजनों से मिलने वाले थे। उनके साथ पार्टी के कई नेताओं के साथ कार्यकर्त्ता भी साथ जाने वाले थे। आजम के परिजनों से मुलाकात के बाद विरोध प्रदर्शन की तैयारी में थे। अब तक आजम खान के खिलाफ करीब 81 से ज्यादा मुकदमा दर्ज हैं, जिसमें अवैध कब्जे के साथ बिजली चोरी, भैंस चोरी के भी मामले शामिल हैं।