न्यूज़ डेस्क।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के रामपुर के सांसद आजम खान के पक्ष में उतरने के बाद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब प्रदर्शन का ऐलान किया है।
अखिलेश यादव नौ सितम्बर को रामपुर में जाकर आजम के पक्ष में प्रदर्शन करेंगे। शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके प्रमुख नेताओं की बैठक के बाद पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान के पक्ष में उतरने का ऐलान किया है। इसके लिए उन्होंने रामपुर के आसपास के नेताओं को भी वहां पहुंचने के लिए कहा है।
उन्होंने बताया कि रामपुर में जौहर विश्वविद्यालय के बाहर यह प्रदर्शन होगा। जब तक आजम खान पर लगे फर्जी मुकदमे हटाये नहीं जाते तब तक के लिए वहां धरना होता रहेगा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव रामपुर में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे।
यह भी पढ़ें : सिवन ऐसे ही नहीं कहे जाते हैं रॉकेट मैन
यह भी पढ़ें : सरकार के 100 दिन-बड़े फैसलों पर भारी मंदी की मार