न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। ऐसे में सुहाना से एक बार फिर अपनी तस्वीर शेयर की है जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सुहाना बेहद खूबसूरत नजर आ रही है लेकिन कुछ लोगों ने उनके पहनावे को नापसंद किया है जिसपर लोग उन्हें नसीहत दे रहे हैं।
किंग खान की बेटी सुहाना ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम फैन पेज पर एक नई तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में सुहाना हाथ में कॉफी मग और कुछ फाइल जैसा लिए किसी खूबसूरत लोकेशन पर दिखाई दे रही हैं। इस बीच सुहाना बेंच पर बैठने जा ही रही थी कि उनके किसी दोस्त ने उनकी तस्वीर खींच ली। हर बार की तरह इस तस्वीर में भी सुहाना अपनी प्यारी सी स्माइल और दिलकश अंदाज के साथ नजर आ रही हैं।
वहीं कुछ लोगों को सुहाना की ये तस्वीर पसंद नहीं आई और उन्होंने सुहाना को नसीहत देनी शुरू कर दी। उनकी इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘इतना शो ऑफ मत करो, अगर नॉर्मल कपड़े पहनोगी तब भी उतनी ही खूबसूरत लगोगी’।
जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘सुहाना अपनी ड्रेस को ठीक करो’। इसके अलावा एक तीसरे यूजर ने लिखा कि- ‘तुम शाहरुख खान की बेटी हो और तुम्हें शो ऑफ करने की कोई जरूरत नहीं है, नॉर्मल रहो’। हालांकि सुहाना ऐसे कमेंट्स की परवाह नहीं करतीं।