जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर के सकरन थाना क्षेत्र के एक गांव में दहेज में बाइक न मिलने पर एक महिला को पहले उसके पति ने तीन तलाक दे दिया, इसके बाद हलाला के नाम पर उसे दूसरे युवक से संबंध बनाने के लिए एक कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि उस युवक ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।
ये भी पढ़े: दूसरी के लिए पहली बीवी को दे दिया तीन तलाक
ये भी पढ़े: महिला पर था चोरी का आरोप इसलिए पुलिस ने उसके प्राइवेट पार्ट पर मारा बेल्ट
मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, देवर सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सकरन थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसका निकाह 24 मार्च 2016 को क्षेत्र के ही निवासी युवक से हुआ था। निकाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में बाइक मांग रहे थे। बाइक न मिलने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था।
आरोप है कि दो जून 2019 को ससुराल वालों ने दहेज में बाइक न मिलने की बात को लेकर उसे लाठी- डंडे से पीटा। इसके बाद पति ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने उसी दिन सकरन थाने में तहरीर दी।
इस पर पुलिस ने ससुराल वालों को थाने बुलाया और सुलह- समझौता कराकर पीड़िता को ससुराल भेज दिया। जहां शाम को पति, सास, देवर आदि ने मिलकर पीड़िता को हलाला के लिए बाबू नामक एक युवक के साथ जबरन कमरे में बंद कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि बाबू ने कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया।
ये भी पढ़े: VIP हैं साहब, चालान करोगे तो खुद निपट जाओगे, चालान की खबरों के बीच ये खबर भी
पीड़िता के विरोध करने पर उसे हलाला की बात कहते हुए फिर जमकर पीटा गया। पीड़िता का कहना है कि उसने संपूर्ण समाधान दिवस पर पति, सास व देवर समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पांचों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।