स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पिछले दिनों मिर्जापुर के सरकारी स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ बच्चे नमक रोटी खा रहे थे। मिड डे मील में छात्रों को नमक-रोटी दिए जाने पर सरकार की खूब आलोचना हुई थी। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। इस वीडियो को बनाने वाले पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
इस बीच पत्रकार पर मुकदमा दर्ज होने के बाद वहां के जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बेहद बेतुका बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार पवन जायसवाल ने प्रिंट मीडिया की बजाय खबरिया चैनल के पत्रकार की तरह वीडियो वायरल किया था। पत्रकार को अपने समाचार पत्र में फोटो सहित खबर छापनी चाहिए थी, जबकि उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे लगता है कि वो साजिश में शामिल थे। हालांकि उन्होंने कहा कि जमालपुर ब्लॉक के सिउर प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को एमडीएम में नमक रोटी परोसी गई थी। इसके बाद कमेटी का गठन किया गया और जांच की गई।
जांच में कुछ बाते सामने आई कि नमक रोटी परोसी गई थी। इसके बाद संबंधित अधिकारियों और अध्यापकों पर कड़ा एक्शन लेते हुए दोनों को निलंबित किया गया था। डीएम ने आगे कहा कि पता यह भी चला कि पूरा मामला पहले से प्रायोजित था। इसके बाद दोबारा जांच की तो पता चला कि पूरा मामला साजिश के तहत किया गया था। इसमें प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पाल और पत्रकार पवन जायसवाल शामिल हैं। कुल मिलाकर मौजूदा समय में पत्रकारों को अपने काम में आजादी नहीं मिल रही है। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को लगातार रोका जा रहा है। सरकार आम जनता की आवाज को दबाना चाहती है।
#Mirzapur के एक स्कूल में बच्चों को मिड-डे-मील में नमक रोटी दी जा रही है।
ये उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की व्यवस्था का असल हाल है।
जहाँ सरकारी सुविधाओं की दिन-ब-दिन दुर्गति की जा रही है। बच्चों के साथ हुआ ये व्यवहार बेहद निंदनीय है। pic.twitter.com/FMD5cYE5Jn— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 23, 2019
ज्ञात हो कि मिर्जापुर के खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमशंकर राम ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया गया है कि ये जानबूझकर और प्रायोजित तरीके से छलपूर्वक वीडियो बनाया गया और उसे वायरल करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई है। डीएम अनुराग पटेल के निर्देश के आधार पर पुलिस ने स्थानीय अखबार ‘जनसंदेश टाइम्स के पत्रकार पवन जायसवाल, ग्राम प्रधान राजकुमार पाल और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।