स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु अपने शानदार खेल की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। अभी हाल में विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर देश का झंडा बुलंद करने वाली पीवी सिंधु पर बहुत जल्द फिल्म बन सकती है।
जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराने वाली पीवी सिंधु को लेकर खबर आ रही है कि बहुत जल्द बॉलीवुड में उनकी बायोपिक बन सकती है। पीवी सिंधु का किरदार कौन निभायेंगा इसको लेकर अभी अटकले लगने लगी है।
पीवी सिंधु चाहती है उनका किरदार दीपिक पादुकोन निभाया जबकि कोच गोपीचंद के रोल में अक्षय कुमान का नाम सामने आ रहा है, हालांकि इसकी अभी कोई घोषणा नहीं हुई है।
बता दें कि सायना नेहवाल पर फिल्म बन रही है। दीपिका पादुकोण प्रकाश पादुकोण की बेटी है और राष्टï्रीय स्तर की खिलाड़ी भी रह चुके हैं।