न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार देर रात 20 आईएएस और चार पीसीएस अफसरों का तबादला किया। आयुक्त खाद्य एवं रसद आलोक कुमार तृतीय और सचिव औद्योगिक विकास एवं एमडी यूपीएसआईडीसी कानपुर संजय प्रसाद को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है।
गौरतबल है कि मुख्यमंत्री सचिवालय में मनीष चौहान के तबादले और मृत्युंजय कुमार नारायण के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले जाने के कारण दो पद खाली चल रहे थे। जिसके बाद 1995 बैच के आईएएस अधिकारी संजय प्रसाद और 1998 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक कुमार-तृतीय को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। दोनों ही अधिकारी बिहार के मूल निवासी हैं। संजय सीतामढ़ी के तो आलोक पटना के रहने वाले हैं।
साथ ही मुकेश मेश्राम को लखनऊ का कमिश्नर बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा अनिल गर्ग को यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर का मुख्य कार्यपालक अधिकारी, मनीष चौहान को खाद्य एवं रसद विभाग का आयुक्त, संजय आर भुसरेड्डी को आयुक्त गन्ना विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
मुख्य सचिव गन्ना चीनी और आबकारी संजय भूसरेड्डी को गन्ना आयुक्त का चार्ज दोबारा दिया गया है। खाद्य आयुक्त भी बदले गए हैं1 पहली बार यूपी जल निगम में अभियंता की जगह एमडी पद पर आईएएस तैनात किया गया है।
अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कुमार कमलेश को अपर मुख्य सचिव नियोजन एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन के पद पर तैनात करते हुए अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
गन्ना आयुक्त के पद पर अभी तक तैनात मनीष चौहान को खाद्य एवं रसद का आयुक्त बनाया गया है। लखनऊ के कमिश्नर अनिल गर्ग को यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर के सीईओ के पद पर तैनात किया गया है। बता दें कि 1996 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल गर्ग को योगी सरकार आने के बाद अप्रैल 2017 में लखनऊ का मंडलायुक्त बनाया गया था। दो वर्ष चार महीने बाद अनिल को हटाकर राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ के पद पर कानपुर भेजा गया है।