लखनऊ। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 28वीं शिवानी कप संडे ओपन प्राइजमनी चेस टूर्नामेंट का आयोजन एक सितम्बर को 1 सितम्बर को मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल के परिसर में होगा।
लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे ने बताया कि शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में चार श्रेणियों ओपन के साथ अंडर-16, अंडर-14 व अंडर-10 आयु वर्ग में वेटरन खिलाड़ियों और शारीरिक दिव्यांग की विेशेष श्रेणी में भी मुकाबले होंगे। इस टूर्नामेंट में 38,500 रूपए के नगद पुरस्कार सहित कुल 50 हजार रूपए के पुरस्कार दिए जाएंगे।
इच्छुक प्रतिभागी आयोजन स्थल पर 1 सितम्बर को सुबह 9ः30 बजे तक अपनी प्रविष्टि दे सकते है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नः 9956039142 पर सम्पर्क कर सकते है।