स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मोहर्रम में केवल दो दिन बचे हैं। पुराने लखनऊ में मोहर्रम को लेकर अजख़ाना सजाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। इतना ही नहीं त़ाजिया बनाने का काम भी अब अंतिम चरण में है। शिया मुसलमानों के लिए मोहर्रम बेहद खास माना जाता है। मोहर्रम इमाम हुसैन की शहादत के लिए याद किया जाता है। इमाम हुसैन की कुर्बानी से मजहबे इस्लाम को रौशनी मिली। अच्छाई के लिए वह न सिर्फ खुद शहीद हुए बल्कि अपने परिवार को भी कुर्बान कर दिया। यूपी की राजधानी लखनऊ का मोहर्रम पूरी दुनिया में जाना जाता है। इस वजह से मोहर्रम को लेकर शासन-प्रशासन सभी एलर्ट रहते हैं।
पुराने लखनऊ के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
राजधानी पुलिस मोहर्रम के जुलूसों को लेकर अभी से कमर कस ली है। कई जगह पुलिस बल सड़कों पर उतरी और संवेदनशील इलाकों में गश्त शुरू कर दी। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लखनऊ पुलिस ने खास प्लान बनाया है। इस बार मोहर्रम के जुलूसो को निगरानी एटीएस की क्यूआरटी करेगी। इसके आलावा पुराने लखनऊ के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात होंगे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिसूचना दल के साथ-साथ विभिन्न स्क्वॉड (क्राइम ब्रांच) की भी पैनी नजर होगी।
ड्रोन और जमीन पर बॉडी वार्न कैमरों से पुलिसकर्मी पूरे जुलूसों पर अपनी नजर रखेगे
इसके अतिरिक्त आसपास से ड्रोन और जमीन पर बॉडी वार्न कैमरों से पुलिसकर्मी पूरे जुलूसों पर अपनी नजर रखेगे। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मोहर्रम को देखते हुए बैठक करनी भी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी टीमों के प्रभारियों के साथ अहम बैठकी और जरूरी दिशा निर्देश भी दिये हैं। इसके साथ सुरक्षा को ध्यान में रखकर पश्चिमी क्षेत्र को पांच जोन और 18 सेक्टर में विभाजित कर दो शिफ्टों में ड्यूटियां करना का निर्देश दिया है। 60 राजपत्रित व करीब 2500 अराजपत्रित फोर्स के साथ 14 कंपनी पीएसी, 06 कंपनी आरएएफ तैनात की जा रही है।
संवेदनशील इलाकों और महत्वपूर्ण चौराहों कैमरों की नजर में होंगे
इसके आलावा संवेदनशील इलाकों और महत्वपूर्ण चौराहों कैमरों की नजर में होंगे जिसे कंट्रोल रूम से पुलिसकर्मी अपनी पैनी नजर बनायेंगे। वहीं पुराने लखनऊ में 70 मोबाइल बाइक से गलियों में सुरक्षा को और मजबूत करेगे। कोतवाली चौक में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इसका सीयूजी नंबर 9454405156 है। कुल मिलाकर मोहर्रम में किसी भी वारदात को रोकने के लिए लखनऊ पुलिस पूरी तरह से तैयार है और मोहर्रम के जूलुसों को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए उसने अभी से कमर कसर ली है।