न्यूज़ डेस्क।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक के बाद इन फैसलों के बारे में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
बैठक में देशभर में 75 नए मेडिकल कॉलेज खोलना और किसानों को 60 लाख मिट्रीक टन चीनी निर्यात के लिए सब्सिडी देना भी शामिल है। डिजिटल मीडिया में 26 फीसदी विदेशी विनिवेश को भी मंजूरी मिली है। इसके लिए सरकार से मंजूरी लेनी होगी।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि 24 हजार करोड़ के खर्च से देशभर में 75 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएगें। यह मेडिकल कॉलेज ऐसी जगहों पर खोले जाएगें, जहां पहले मेडिकल कॉलेज नहीं हैं। जावड़ेकर ने कहा कि सभी 75 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण 2020-21 तक कर दिया जाएगा। इससे देश में 15 हजार 700 MBBS सीट्स बढ़ेंगी।
कैबिनेट के फैसलों के बारे बताते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ’60 लाख मिट्रीक टन गन्ना निर्यात करने के लिए गन्ना किसानों को एक्सपोर्ट सब्सिडी देने का फैसला लिया गया है। जावड़ेकर ने कहा कि किसानों को कुल 6 हजार करोड़ की सब्सिडी दी जाएगी, जो सीधे किसानों के खाते में पहुंचेगी।
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि कोल माइनिंग में 100 फीसदी FDI को भी मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि पांच साल में पहले से 1.5 गुना FDI देश में आया है।
उन्होंने कहा कि ‘2014-19 में 286 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड FDI आया है। इसके पिछले 5 सालों में 189 बिलियन आया था। 2018-19 में रिकॉर्ड 64.37 बिलियन डॉलर प्रोविशनल FDI आया।
यह भी पढ़ें : संजय सिंह का दावा- AAP के संपर्क में हैं BJP के तीनों CM उम्मीदवार
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी पर ट्विटर ट्रोलर्स का तंज- बड़ी देर की मेहरबां आते आते
यह भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी नहीं हैं आदिवासी