न्यूज़ डेस्क।
पाकिस्तान द्वारा यूएन को लिखी चिट्ठी में राहुल गांधी का जिक्र आने के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सफाई दी है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथ भी लिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो हिंसा हो रही है, उसका पाकिस्तान समर्थन कर रहा है।
राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं कई मुद्दों पर सरकार से असहमत हूं। लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। इस मामले में पाकिस्तान और अन्य किसी भी देश के हस्तक्षेप की कोई जगह नहीं है। जम्मू-कश्मीर में हिंसा हो रही है। इस हिंसा का पाकिस्तान समर्थन कर रहा है। पाकिस्तान पूरी दुनिया में आंतकवाद का पोषक है।’
I disagree with this Govt. on many issues. But, let me make this absolutely clear: Kashmir is India’s internal issue & there is no room for Pakistan or any other foreign country to interfere in it.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2019
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें राहुल गांधी के नाम का भी जिक्र करते हुए कहा गया है कि उन्होंने भी घाटी के हालात पर चिंता जताई है।
इस मामले को लेकर राहुल गांधी पर बीजेपी नेता हमलावर हैं। बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ! राहुल गांधी के इसी बयान को हथियार बनाकर पाकिस्तान ने यूएन में पेटीशन डाला था। राहुल गांधी को हिंदुस्तान और जम्मू कश्मीर की चिंता नहीं है,सिर्फ वोट बैंक की चिंता है।
कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ!
राहुल गांधी के इसी बयान को हथियार बनाकर पाकिस्तान ने यूएन में पेटीशन डाला था।
राहुल गांधी को हिंदुस्तान और जम्मू कश्मीर की चिंता नहीं है,सिर्फ वोट बैंक की चिंता है। pic.twitter.com/fmKS7bcVCy— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 28, 2019
मुद्दे को लेकर ट्रोलर्स भी जमकर ट्वीट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, बड़ी देर की मेहरबां आते आते। इस ट्वीट में राहुल गांधी के सलाहकार को लेकर भी तंज कसा गया है।
बड़ी देर की मेहरबां आते आते
Who are your political adviser??
Select me as your personal and political adviser, follow my suggestions and never feel guilty also will never insult nation & yourself.— Chowkidar RAJESH 💯FB (@rksrivastava72) August 28, 2019
इसके आलावा विकास मिश्रा नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि, सावधानी हटी दुर्घटना घटी।
सावधानी हटी दुर्घटना घटी,
— Vikas Mishra (@vikas_mishra18) August 28, 2019
यह भी पढ़ें : कश्मीर में दवाइयों की कमी का मुद्दा उठाने वाला डॉक्टर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी के साथ इस देश के प्रधानमंत्री की फोटो हो रही वायरल
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों मोदी के समर्थन में आये राहुल गांधी