स्पेशल डेस्क
विश्व कप के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बड़ी आसानी से धूल चटकार सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है। इस टेस्ट में रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को बड़ी राहत दी तो बुमराह ने घातक गेंदबाजी करके मेहमान टीम को दहशत में डाल दिया। पहले टेस्ट में रोहित शर्मा को मौका नहीं दिया गया है।
रोहित ने विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों को होश उड़ा दिये थे लेकिन टेस्ट में उनका प्रदर्शन हमेशा सवालों के घेरे में रहता है। जानकारों की माने तो विदेशी पिचों पर खास कर टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में उनसे ज्यादा उम्मीद नहीं लगायी जा सकती है लेकिन वेस्टइंडीज में उनको मौका न देने की वजह कुछ और बतायी जा रही है।
सोशल मीडिया पर बढ़ाचढ़ाकर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच चल रहे विवाद को हवा दी जा रही है और कहा जा रहा इस वजह से रोहित को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इस पूरे मामले में सहवाग ने अपनी राय रखते हुए कहा कि सिर्फ और सिर्फ मीडिया की उपज बता डाला है। सहवाग ने कहा कि मेरे हिसाब से तो यह सबकुछ सिर्फ मीडिया का बनाया हुआ है।
बल्लेबाजी करते वक्त जब दोनों क्रीज पर साथ खड़े होते हैं तो वो बातें करते हैं। फील्डिंग करते समय जब दोनों स्लिप में खड़े होते हैं उस समय भी दोनों आपस में बात करते नजर आते हैं। इन सबके बाद मुझे तो कोई विवाद नहीं लगता। यह आप लोगों (मीडिया) की उपज है।
कुल मिलाकर सहवाग ने दोनों के बीच सबकुछ ठीक-ठाक होने की बात कह रहे हैं लेकिन रोहित शर्मा और विराट के बीच सबकुछ ठीक है या नहीं अभी कहना जल्दीबाजी होगा। कुल मिलाकर टीम इंडिया इस समय प्रचंड फॉर्म में है और उम्मीद की जा रही है दूसरा टेस्ट भी टीम इंडिया जीत का डंका बजायेगी।