न्यूज डेस्क
मोटापा सिर्फ बीमारी ही नहीं देता बल्कि रिश्तों में भी दरार पैदा कर देता है। मोटे इंसान को उसके मोटापे की वजह से उलाहना भी खूब मिलती है। कई बार ऐसा देखने में आया है कि मोटा कहने को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया है कि बीच-बचाव की नौबत आ जाती है। ऐसा ही एक मामला नोएडा में देखने को मिला जहां पति अपनी पत्नी को मोटी कहता था जिस पर पत्नी कोर्ट पहुंच गई।
बिजनौर की एक महिला ने अपने सॉफ्टवेयर इंजिनियर पति के खिलाफ कोर्ट में अर्जी देकर उत्पीडऩ रोकने की मांग की है। पत्नी का आरोप है कि उसका पति उसे बात-बात में मोटी कहकर परेशान करता है। वह उसे पार्टी में भी नहीं ले जाता। कहता है कि तुम मेरे साथ पार्टी में जाने के लायक नहीं हो।
यह भी पढ़ें :फ्रांस राष्ट्रपति मैक्रों की पत्नी की उम्र का किसने उड़ाया मजाक
यह भी पढ़ें : मोदी को लेकर ब्रिटिश सांसद ने किया विवादित ट्वीट, हंगामा
महिला का शादी 2014 में मेरठ निवासी युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद युवक को नोएडा की एक एमएनसी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नौकरी मिल गई। 2016 के बाद वह पति के साथ इंदिरापुरम इलाके में एक फ्लैट में शिफ्ट हो गई। कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में पति उसको मोटी बताकर उत्पीडऩ करने लगा।
महिला का कहना है कि इंजीनियर पति उसे बात-बात में ताने देता है। बीयर पिलाने के लिए भी दबाव बनाता है। मना करने पर मारपीट करता है। कोर्ट ने महिला की अर्जी को स्वीकार कर लिया है।
यह भी पढ़ें : छपास रोग से ग्रसित साध्वी ने फिर कराई फजीहत