न्यूज़ डेस्क।
बीते एक साल में बीजेपी ने अपने कई बड़े दिग्गज नेताओं को खो दिया है। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, मदन लाल खुराना, अनंत कुमार, मनोहर पर्रिकर, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और बाबूलाल गौर का निधन पार्टी के लिए बड़ी क्षति है।
बीजेपी नेताओं की इन मौतों के लिए पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने विपक्ष पर मारक शक्ति का इस्तेमाल करने का शक जाहिर किया है।
पू्र्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की श्रद्धांजलि सभा में पहुंची सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा मैं जब चुनाव लड़ रही थी तब एक महाराज जी मेरे पास आए थे। जिन्होंने कहा था बहुत बुरा समय चल रहा है। विपक्ष एक मारक शक्ति का प्रयोग आपकी पार्टी और उसके नेताओ के लिए कर रहा है। ऐसे में आप सावधान रहें।
सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने आगे कहा कि बाबा ने बताया था कि यह मारक शक्ति भाजपा के कर्मठ, योग्य और पार्टी को संभालने वाले लोगों पर असर करेगा। उनको यह गहरी हानि पहुंचा सकता है। आप विपक्ष का निशाना हैं, इसलिए सावधान रहें और ध्यान रखिएगा।
हालांकि, भीड़-भाड़ के चलते मैंने उन महाराज की बात सुनी और भूल भी गई, लेकिन अब जब देखती हूं तो पता चलता है कि वास्तव में पार्टी के शीर्ष नेता बाबूलाल गौर जी, अरुण जेटली जी और सुषमा स्वराज जी पीड़ा सहते हुए गए हैं। यह देखते हुए ऐसा लगता है कि कहीं जो महाराज जी ने कहा था वह सब सच तो नहीं है।
साध्वी प्रज्ञा विपक्ष पर मारक शक्ति का प्रयोग किए जाने का शक जाहिर करते हुए कहा कि आज हमारे बीच से हमारा नेतृत्व लगातार जा रहा है। भले आप विश्वास करें, या ना करें, लेकिन सच तो यही है।
यह भी पढ़ें : उलटबांसी : हिंदू राष्ट्र के लिए कुत्ते का अनुमोदन
यह भी पढ़ें : अस्तित्वविहीन होते जंगल और पर्यावरण
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों बीजेपी का समर्थन कर रही हैं मायावती
यह भी पढ़ें : राम मंदिर तभी बनेगा जब उसमें पिछड़ों और दलितों को हिस्सा मिलेगा