न्यूज़ डेस्क
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 318 रनों से हरा दिया है। वेस्टइंडीज के एंटीगा में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में 419 रनों का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम अपनी दूसरी पारी में मात्र 100 रन ही बना सकी। भारत की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के शतक के बाद जसप्रीत बुमराह ने स्विंग गेंदबाजी कर बेहतर प्रदर्शन किया।
दूसरी पारी में छाए बुमराह
खले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सात रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं, इशांत शर्मा ने 31 रन देकर तीन विकेट झटके। इससे पहले टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 343 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी को घोषित कर दिया। दूसरी पारी में रहाणे ने 102 रन की शानदार पारी खेली। जबकि हनुमा विहारी ने 93 रन बनाए।
इसके बाद बुमराह ने अपने चौथे ओवर में डेरेन ब्रावो का विकेट ले लिया। ये सिलसिला टिया ब्रेक के बाद भी चलता रहा और वेस्ट इंडीज के सलामी बल्लेबाज एक एक कर पवेलियन लौटते गये। वेस्टइंडीज को आगे भी राहत नहीं लेने दी। नए बल्लेबाज कप्तान जेसन होल्डर भी तुरंत पवेलियन चले जाते, लेकिन इशांत की गेंद पर विहारी ने उनका कैच छोड़ दिया।
बुमराह को खेलना वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों के लिए बहुत ही मुश्किल हो रहा था इस कर्म में होल्डर को मिले जीवन दान का बुमराह फायदा नहीं उठाने दिया और जल्द ही उनका भी ऑफ स्टंप उखाड़ दिया। मोहम्मद शमी दूसरे बदलाव के रूप में आए और उन्होंने रोस्टन चेज (आठ) को बोल्ड करके विकेट लेने वालों में खुद का नाम भी लिखवाया।
आखिरी तक जमे रहे रोच
दूसरी पारी में 50 रन पर ही नौ विकेट गिरने के बाद कीमार रोच ने जज्बा बनाये रखा और 38 रन बनाकर टीम को 100 रन तक पहुंचाया। इसमें उन्हें कमिंस का साथ मिला। कमिंस ने नाबाद 19 रन बनाए। लेकिन यह साझेदारी भी ज्यादा चल नहीं पाई और 100 रन पर इशांत की गेंद पर रोच विकेट के पीछे पंत को कैच थमा बैठे।
अजिंक्य रहाणे ने जड़ा शतक
उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाया है। पहली पारी में भी रहाणे के पास शतक बनाने का मौका था, लेकिन वह चूक गए। पहली पारी में रहाणे ने शानदार 81 रन बनाए थे। आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने 2 साल बाद टेस्ट में शतक लगाया है। आखिरी बार उन्होंने अगस्त 2017 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में शतक जड़ा था।
पंत फिर नहीं चले
विहारी के 80 रनों पर खेलने की वजह से कोहली ने पारी समाप्त की घोषणा नहीं की। दूसरे छोर पर पंत खेल रहे थे। लेकिन रहाणे की जगह लेने के लिए उतरे ऋषभ पंत फिर से नाकाम रहे और स्लॉग स्वीप करके डीप स्क्वायर लेग पर कैच दे बैठे।