बासेल। भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को रविवार को एकतरफा मुकाबले में 21-7, 21-7 से धूल चटाकर विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता में सोना जीतकर नया इतिहास रच डाला है।
इसके साथ ही पीवी सिंधु विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं हैं। बता दें कि हाल के दिनों में पीवी सिंधु लगातार बड़े टूर्नामेंट में हार रही थी लेकिन इस टूर्नामेंट में उन्होंने हार का सिलसिला तोड़ दिया है।
सिंधु पिछले दो साल विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पराजित हुई थीं लेकिन इस बार उन्होंने जोरदार बैडमिंटन का प्रदर्शन करते हुए ओकुहारा को हरा दिया।
ओलंपिक रजत विजेता सिंधु का विश्व चैंपियनशिप में यह पांचवा पदक है। वह इससे पहले दो रजत और दो कांस्य पदक जीत चुकी हैं। कुल मिलाकर उनके इस शानदा प्रदर्शन के लिए हर कोई तारीफ क रहा है