न्यूज़ डेस्क
यूपी के सहारनपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक किसान ने अपने परिवार के भरण पोषण के लिए डेरी खोलने का फैसला किया। लेकिन उसके पास इतने रूपये नहीं थे की वो डेरी खोल सके। इसके लिए वो बैंक के पास बिज़नेस लोन लेने के लिए गया लेकिन लोन लेने में असफल रहा। उसके बाद किसान से एक खास हथकंडा अपनाया।
मिली जानकारी के अनुसार, तीस साल के किसान का नाम राजकुमार है। लोन लेने में असफल किसान ने सोशल मीडिया के साथ साथ पूरे शहर में ‘किडनी बिकाऊ है’ के पोस्टर लगा दिए। उसकी इस हरकत से उसको लोन भले ही न मिल पाया हो लेकिन सुर्खियां बटोरने में कामयाब हो गया। उसने बताया है कि उसके पास दुबई और सिंगापुर से लोगों ने सोशल मीडिया पर किडनी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार अपने परिवार के भरण पोषण के लिए बिजनस शुरू करना चाहता है। लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी उसे बैंक से लोन नहीं मिल रहा है। इसे लेकर क्षुब्ध रामकुमार ने सोशल मीडिया पर किडनी बिकाऊ हैं का ऐलान कर दिया साथ ही पूरे शहर में इसके पोस्टर लगा दिए।
किसान रामकुमार का कहना है कि जब बैंक ने लोन देने से मना किया तो उसने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत डेयरी फार्मिंग की ट्रेनिंग ली उसेक बाद भी लाख कोशिशों के बावजूद उसे बैंकों से लोन नहीं मिल सका। इसके बाद उसने पशु खरीदने और उनके लिए शेड बनवाने के लिए अपने परिजनों से उधार लिया। लेकिन अब वो भी उधार चुकाने के लिए जोर डाल रहे हैं।
‘कुमार को लोन इसलिए नहीं दिया गया क्योंकि बैंक के जिस ब्रांच में वह गए थे, उस पर करीब 40 करोड़ का एनपीए है। हालांकि इसके बावजूद मैं संबंधित ब्रांच से उनके आवेदन पर पुनर्विचार के लिए कहूंगा। इसके साथ ही मैं खुद भी इस मामले में देखूंगा की किस तरह से सहायता कर सकता हूं।’
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सहारनपुर के मुख्य मैनेजर