न्यूज़ डेस्क
महाराष्ट्र के भिवंडी में एक चार मंजिला ईमारत ढ़ह गई। ईमारत ढ़हने से करीब दो लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने बचाव कार्य अभियान शुरू कर दिया है। इसमें अब तक छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चूका है। फ़िलहाल अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस ने घायलों को IGM अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, इस इमारत का निर्माण करीब आठ साल पहले कराया गया था। जो की अवैध बताया जा रहा था। देर रात इस इमारत के कॉलम टूटने लगे थे। इसके बाद इमारत को तेजी से खाली करवाया जा रहा था। लेकिन पूरी इमारत खाली होने से पहले ही वह गिर गई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस, निगम और दमकल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Ashok Rankhamb,Commissioner of Bhiwandi-Nizampur Municipal Corporation on Bhiwadi building collapse:We had received a message that column of the building might dismantle.Our emergency team reached here&after examination,they found that the building might collapse. #Maharashtra pic.twitter.com/cC8Nliuy6e
— ANI (@ANI) August 24, 2019
इस घटना को लेकर म्युन्सिपल के अधिकारियों का कहना है कि इमारत के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पहले ही मिल गई थी। इसके बाद मौके पर पहुंच कर पूरी इमारत को खाली करवा लिया गया था। लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग इमारत में वापस चले गए और इस बीच अचानक ये हादसा हो गया। जो लोग मरे है उनमे आकिब अंसारी (25), सिराज अनवर अंसारी (26)शामिल है जबकि अब्दुल अजीज सय्यद (65) साल, जावेद कलीमुद्दीन शेख (40) साल, निजाम मोहम्मद सिद्दीकी (45) घायल बताए जा रहे हैं।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले मुंबई के डोंगरी इलाके में भी एक इमारत गिर गई थी जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान बचाव दल ने करीब 72 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर 23 लोगों को इमारत के मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला था।