लखनऊ। स्थानीय डी ए वी कॉलेज में खेली जा रही सातवीं जय शंकर तिवारी स्मारक अंतर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप के कक्षा 12 तक के वर्ग के पांचवें तथा अंतिम चक्र के उपरान्त तनिष्क गुप्ता और स्टडी हॉल के पृथ्वी सिंह दोनों ने 4.5 – 4.5 अंकों के साथ चैंपियन होने का दावा प्रस्तुत किया परन्तु बेहतर टाई ब्रेक स्कोर के चलते पृथ्वी सिंह को चैंपियन घोषित किया गया और तनिष्क को द्वितीय स्थान से संतोष करने पड़ा ।
पांचवें चक्र में पृथ्वी ने डी पी एस एल्डिको के रोहन पाण्डेय को और तनिष्क ने डी पी एस एल्डिको के आदित्य पन्त को पराजित किया। डी पी एस एल्डिको के वामसी कृष्णा व स्टेला मारिस इंटर कॉलेज के अनिकेत सक्सेना दोनों ने सामान 4 – 4 अंक अर्जित किये परन्तु टाई ब्रेक स्कोर में वामसी कृष्णा को तृतीय व अनिकेत को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। रोहन पाण्डेय और डी पी एस एल्डिको के तेजस्व सिंह दोनों 3.5 – 3.5 अंको सहित क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर रहे।
मुख्य अतिथि नरेन्द्र देव प्रधानाचार्य तथा गेस्ट ऑफ़ ऑनर अतुल कुमार ने विजयी खिलाड़ियों को ट्राफी तथा मैडल वितरित किये।