न्यूज़ डेस्क।
बरेली जिले की बिथरी चैनपुर सीट से बीजेपी के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और अजितेश बुधवार को रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे। इस दौरान दोनों ने पुलिस सुरक्षा में गुपचुप तरीके से शादी का रजिस्ट्रेशन कराया।
बता दें कि उन्होंने थम्ब इम्प्रेशन से लेकर रजिस्ट्रेशन की बाकी औपचारिकताएं मात्र तीन से चार मिनट में ही पूरी की और वापस निकल गये।
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद साक्षी-अजितेश ने बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए बरेली के उप निबंधक कार्यालय पहुंचे।
बताया जा रहा है कि दोनों सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर कलक्ट्रेट पहुंचे थे जहां पर उन्होंने मैरिज रजिस्ट्रेशन कराया। हालांकि जब उनसे बात करने की कोशिश की गई तो दोनों ने बात करने से इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि भाजपा विधायक की बेटी साक्षी ने तीन जुलाई को अपने भाई के दोस्त अजितेश से प्रेम विवाह किया था। इस शादी के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके बरेली एसएसपी से सुरक्षा मांगी थी।
साक्षी ने विधायक पिता और उनके साथियों से अपनी जान को खतरा बताया था, हालांकि विधायक ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा था कि वह साक्षी और अजितेश से कोई मतलब नहीं रखना चाहते हैं।
यह भी पढ़े : पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम को CBI ने हिरासत में लिया
यह भी पढ़े : योगी के मंत्रिमंडल विस्तार में है जाति और क्षेत्र का मिश्रण