जय शंकर तिवारी स्मारक अंतर स्कूल शतरंज
लखनऊ। स्थानीय डी ए वी कॉलेज में खेली जा रही सातवीं जय शंकर तिवारी स्मारक अंतर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप के कक्षा 8 तक के वर्ग के तीसरे चक्र के उपरान्त स्टडी हॉल के पृथ्वी सिंह, केन्द्रीय विद्यालय की अद्रिका मिश्रा, सी एम एस इंदिरा नगर के सैयद ए आर शाहीर और डी पी एस एल्डिको के तुषार रंग्लानी ने 3-3 अंकों के साथ सनुक्त बढ़त प्राप्त कर ली है।
तीसरे चक्र में पृथ्वी सिंह ने डी पी एस एल्डिको के अंशुल तिवारी को, अद्रिका ने सी एम् एस के वंश चौरसिया को, शाहीर ने सी एम एस के अभि श्रीवास्तव को तथा तुषार ने सेंट फ्रांसिस के अक्षिण श्रीवास्तव को मात दी. प्रतियोगिता में तीन चक्र का खेल अभी शेष है।