न्यूज़ डेस्क
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब राज्य में लगी पाबंदियों को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। मोबाइल इंटरनेट के बाद घाटी में स्कूल पर लगी रोक को छूट दी जा रही है। पिछले कई दिनों से घरों में कैद बच्चे फिर से स्कूलों की रौनक बढ़ाते दिखेंगे। श्रीनगर में 14 दिन बाद सोमवार से करीब 190 प्राइमरी स्कूलों को खोला गया है। हालांकि अभी सीनियर क्लासेज के स्कूलों को खोलने का आदेश नहीं दिया है। इसके अलावा किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए सुरक्षाबल 24 घंटे मौर्चे पर तैनात रहेंगे।
सोमवार से जम्मू कश्मीर में किन किन चीजों को लेकर पाबंदियां हटाई जाएँगी आइये जानते उनके बारे में।
कश्मीर घाटी में बंद पड़ी लैंडलाइन की सुविधा आज से शुरू होगी। इससे पहले इस सुविधा को कुछ इलाकों में शुरू किया गया था। इसके अलावा श्रीनगर समेत कश्मीर के अन्य हिस्सों में करीब 190 से अधिक स्कूल-कॉलेज सोमवार से खुलेंगे हैं। अभी तक के बच्चों की पढाई के नुकसान के लिए कई स्कूल-कॉलेज एक्सट्रा क्लास भी लगायेंगे।
धीरे-धीरे घाटी में प्राइवेट व्हीकल की सुविधा शुरू हो रही है, हालांकि, बाज़ार पहले से ही खुल रहे थे लेकिन अब भी बड़े बाज़ार भी खुलने शुरू हुए हैं। पिछले कुछ दिनों में जहां पाबंदियों में हल्की छूट दी गई, वहां पर छिटपुट हिंसा की घटनाएं हुई थीं हालांकि अभी हालात सामान्य हैं।
श्रीनगर जिले में 19 गैस एजेंसियां हैं, जिनको प्रशासन की तरफ से ग्राहकों को होम डिलिवरी करने के लिए कहा गया है, ताकि किसी भी नागरिक को कोई दिक्कत न हो। LOC के पास पुंछ में भी प्राइमरी स्कूल आज से खुलने जा रहे हैं।
बता दें कि जब से कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाया गया है तभी से ही हालात असामान्य हैं। स्कूल-कॉलेज बंद चल रहे थे, फोन-मोबाइल इंटरनेट की सुविधा भी बंद थी। जिससे स्थानीय कश्मीरियों को काफी असुविधा हुई थी। हालांकि, प्रशासन की तरफ से इलाके दर इलाके पाबंदियों में छूट दे रहा है।