Wednesday - 30 October 2024 - 1:42 PM

Article 370 : भतीजे अखिलेश ने किया विरोध लेकिन चाचा की पार्टी ने कर दिया बड़ा ऐलान

न्यूज़ डेस्क।

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार का विरोध किया था लेकिन अब उनके चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में भारत माता का मंदिर बनाने का ऐलान किया है।

प्रसपा बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने बताया कि जम्मू के कठुआ में जमीन खरीदकर भारत माता मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। यह मंदिर लगभग एक एकड़ जमीन पर बनेगा।

उन्होंने कहा कि संघ के हाथ में भगवा होता है लेकिन इस मंदिर में भारत माता के हाथ में तिरंगा होगा। मंदिर का डिजाइन हरियाणा के प्रसिद्ध वास्तुकार जमाल दरविश से तैयार करवाया जा रहा है।

इतना ही नहीं मंदिर में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, अशफाक उल्ला खां, सुभाष चंद्र बोस, राम मनोहर लोहिया, महात्मा गांधी, जयप्रकाश नारायण की मूर्तियां भी लगेंगी।

साथ ही मंदिर में गीता, कुरान, बाइबल, गुरु ग्रंथ साहब रामायण के साथ-साथ संविधान की प्रति भी रखी जाएगी। दीपक मिश्रा ने कहा कि घाटी में हालात सामान्य होते ही हम जमीन की रजिस्ट्री करवाएंगे।

बता दें कि भारत माता मंदिर के निर्माण की जिम्मेदारी प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह को सौंपी गई है। सुरेंद्र सिंह पुलवामा से प्रसपा के बैनर तले चुनाव भी लड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें : अगले साल जनवरी तक भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

यह भी पढ़ें : ‘इन्हें सिर्फ कश्मीरियों की जमीन से प्यार है, उनसे नहीं’

यह भी पढ़ें : मोदी-शाह की राजनीति से बदल रहे हैं विधानसभाओं के गणित

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com