न्यूज़ डेस्क।
यूपी के डीजीपी ओपी सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। डीजीपी ने बताया कि अब सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जा सकेगी साथ ही अन्य धार्मिक कार्य भी सड़क पर नहीं किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि, पब्लिक प्लेस पर धार्मिक कार्य नहीं किए जाएंगे। पूरे प्रदेश में मेरठ मॉडल लागू करेंगे।
बता दें कि मेरठ में सड़क पर नमाज या अन्य धार्मिक कार्य सड़क पर मना है। वहीं अलीगढ़ में जिला प्रशासन ने सड़क पर किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन पर रोक लगा दी है। यहां की सड़कों पर नमाज, आरती और हनुमान चालीसा का पाठ सड़क पर किया जाना मना है।
अब इसी मॉडल को पूरे प्रदेश में लागू किए जाने का फैसला लिया गया है। डीजीपी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर ऐसा कुछ नहीं करने देंगे, जिससे लोगों को व्यवधान हो। साथ ही उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस और कश्मीर के हालातों के मद्देनजर सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें : E-FIR की ओर बढ़ा रुझान, तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा
यह भी पढ़ें : अनुच्छेद 370 व 35ए : ऐतिहासिक फैसले की सफलता का असली नायक कौन ?