न्यूज डेस्क
पिछले दिनों फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो सुर्खियों में था। हिंदू-मुस्लिम से शुरु हुआ मामला बीफ और पोर्क के मांस पर पहुंच गया। जोमैटो कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन की भी खबरें आई। कर्मचारियों का प्रदर्शन की वजह कुछ और थी लेकिन मामला गोमांस और पोर्क से जोडऩे की वजह से धर्म प्रमुखता में आ गया।
जोमैटो के कर्मचारियों द्वारा बीते दिनों पश्चिम बंगाल के हावड़ा में विरोध प्रदर्शन की खबरें आईं थीं। कई जिम्मेदार मीडिया संस्थानों ने रिपोर्ट किया कि जोमैटो के कर्मचारी इसलिए विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे, क्योंकि इन्हें बीफ (गोमांस) और पोर्क (सूअर का मांस) से बना भोजन पहुंचाने के लिए मजबूर किया जाता है।
अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक जोमैटो के कर्मचारी मुख्य रूप से अपनी सैलरी को लेकर विरोध जता रहे थे और जब उन्होंने इसमें धार्मिक चीजें जोड़ी तो मामला तुरंत मीडिया में आ गया।
जोमैटो के साथ लंबे समय से काम करने वाले सुजीत के मुताबिक, ‘हमारे लड़कों ने बीफ और पोर्क की डिलीवरी का भी विरोध किया था, लेकिन मुख्य रूप से इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य सैलरी से संबंधित मामलों को लेकर था। हालांकि मीडिया हमारे विरोध को बीफ और पोर्क के मामलों से जोड़कर दिखा रही है।’
वहीं 11 अगस्त को एक न्यूज एजेंसी ने रिपोर्ट किया कि जोमैटो के कर्मचारी बीफ और पोर्क की डिलीवरी करवाने की वजह से हावड़ा में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि इसकी वजह से हिंदू और मुस्लिम कर्मचारियों के भावनाओं को ठेस पहुंचता है।
जब इस मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि इस मामले में उत्तर हावड़ा केभाजपा सचिव संजय कुमार शुक्ला भी शामिल थे। हालांकि शुक्ला ने 12 अगस्त को इंडियन एक्सप्रेस से कहा था, ‘मैं विरोध प्रदर्शन करने वालों के साथ भाजपा नेता के रूप में नहीं खड़ा हूं।’
गौरतलब है कि पांच अगस्त को कलकत्ता में जोमैटो टीम लीडर ने अपने सभी डिलीवरी एजेंट को इकट्ठा किया और कहा कि उनकी सैलरी में कटौती की जाएगी।
वहीं हफपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक विरोध करने वाले डिलीवरी एजेंट बृज वर्मा ने मीडिया द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध को नजरअंदाज करने के बाद भाजपा नेता संजय कुमार शुक्ला से संपर्क किया। शुक्ला ने कथित तौर पर 12 अगस्त को प्रेस कांफ्रेंस की व्यवस्था करने में मदद की, जिसके बाद ये मामला सामने आया।
इसी वजह से इस मामले को राजनीतिक रूप से प्रेरित होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें :तो सैलरी को लेकर था जोमैटो कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन
यह भी पढ़ें :सोम पर मेहरबान हुई योगी सरकार