Friday - 25 October 2024 - 8:50 PM

ट्रक पलटने से सात की मौत, सीएम ने दिया मुआवजा

न्यूज़ डेस्क

यूपी के बदायूं में एक ट्रक के पलटने से सात लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मुख्यमंत्री राहत कोष से घटना में मरने वालों को दो दो लाख रूपये और घायलों को 50-50 हज़ार रूपये देने की घोषणा की है।

मिली जानकारी के अनुसार, बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र में ग्राम हरोड़ा के पास गेहूं से भरा ट्रक पलट गया। इससे ट्रक के आस पास खड़े लोग और कांवड़िए ट्रक और गेहूं की बोरियों के नीचे दब गए। बताया जा रहा है कि कांवड़िए रोड पर डीजे लेकर जा रहे थे। गांव के पास एक दुकान थी। जहां वे कुछ सामान लेने के बाद बैठ कर आराम कर रहे थे। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लोगों को बाहर निकाला। हालांकि अभी भी फंसे हुए लोगों को बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं घटना की जानकारी जब जिलाधिकारी और एसएसपी को मिली तो वो भी वहां पहुंचे साथ ही सदर विधायक महेश गुप्ता और दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से बोरियों को हटवाने शुरू किया। इस घटना में दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई और लगभग आधा दर्जन घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच जब पुलिस प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ था तभी ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर नारेबाजी शुरू कर दी और सड़क पर धरने पर बैठ गए।साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की।

सीएम ने दिया मुआवजा

इसके अलावा जिलाधिकारी और एसएसपी बदायूं ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। जिला अधिकारी बदायूं ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री की ओर से इस घटना में मृत लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की गई है। घायलों का इलाज भी निशुल्क कराया जाएगा।

ये भी पढ़े : सोनभद्र में सरकार के आरोपों का जवाब देंगी प्रियंका गांधी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com