न्यूज़ डेस्क।
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में आकर भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते को तोड़ दिया। लेकिन, उसके इस फैसले से पाकिस्तान की आम जनता प्रभावित हो रही है।
पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक संबंधों पर रोक तो लगा दी है लेकिन इस फैसले के बाद से उसकी आर्थिक हालत, जो पहले से ही खराब चल रही थी, वो और खराब हो गई। बता दें कि पाकिस्तान में मंहगाई अपने उच्च स्तर पर पहुंच गई है और भारत से कारोबार बंद करना अब बेहद महंगा पड़ रहा है।
बता दें कि भारत से निर्यात किए जाने वाले सामानों पर पूरी तरह रोक लगाए जाने के बाद पाकिस्तान में टमाटर के दामों में आग लग गई है और कीमत 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है। टमाटर के दामों में अचानक इजाफे से पाकिस्तान के लोग सकते में हैं और पहले से ही महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए 300 रुपये किलो टमाटर खरीदना उनकी कमर टूटने जैसी स्थिति है।
इस हालत में पाकिस्तान की आवाम के पास इमरान खान सरकार को कोसने के अलावा कोई और चारा नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि टमाटर के दामों में इस कदर बढ़ोतरी से साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान के भारत से कारोबार खत्म करने के फैसले का नुकसान सीधे तौर पर पाकिस्तान के आम आवाम को ही उठाना होगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच कारोबार का ऐसा असर रहता था कि भारत की तरफ से रोजाना हरी सब्जियों और खासतौर पर टमाटर की एक बड़ी खेप पाकिस्तान भेजी जाती थी जिस वजह से वहां सब्जियों और टमाटर के दाम नियंत्रित रहते थे। फिलहाल अब भारत से टमाटर की सप्लाई खत्म हो गई है जिससे वहां टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं।
पाकिस्तान की सब्जी मंडी में आलू के दाम में भी इजाफा हुआ है। 18 फरवरी के दाम के अनुसार, आलू 30-35 रुपए किलो बिक रहा है। पहले यह 10-12 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। खीरे और तोरी के दाम 80 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं। लॉकी, टिंडे की कीमतें 60-80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जो पहले 40 रुपए प्रति किलो था। शिमला मिर्च 80 रुपए किलो, भिंडी 120 रुपए प्रति किलो बिक रही है।
यह भी पढ़ें : तो बीजेपी में गिरने का कॉम्पिटिशन चल रहा है
यह भी पढ़ें : जलप्रलय से अब तक 100 से ज्यादा मौत
यह भी पढ़ें : गूगल में कश्मीरी लड़कियों के विषय में ये क्या सर्च कर रहे हैं पुरुष