Saturday - 2 November 2024 - 6:57 PM

कांवड़ यात्रियों पर चढ़ा मैजिक, एक की मौत, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

न्‍यूज डेस्‍क

सावन का महीना शिवभक्‍तों के लिए बेहद खास माना जाता है। शिवभक्‍त कांवड‍ यात्रा निकाल शिवालय में भगवान शिव पर जल चढ़ाते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं। कांवड़ियों को यात्रा के दौरान कोई दिक्‍कत न हो  और किसी प्रकार का कोई हादसा न हो, इस बात को गंभीरता से लेते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने जिला प्रशासन और पुलिस के उच्‍चाधिकारियों को विशेष निर्देश दिया थे। साथ ही कहा था कि कांवड़ियों की सुरक्षा की निगरानी हेलीकॉप्टर से की जाएगी। लेकिन हाल फिलहाल में कांवड़ियों के साथ हो रही दुर्घटनाओं ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है।

कांवड़ियों के साथ हुए हादसे का ताजा मामला पीलीभीत जनपद से संबंधित है। यहां खुटार थाना क्षेत्र में बुधवार रात गोला जा रहे कांवड़ियों को एक मैजिक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में एक कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई और पांच घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। एक कांवड़िये की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

प्रतिकात्‍मक तस्‍वीर

इसके बाद घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने खुटार-पूरनपुर मार्ग पर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया। सूचना पर एसडीएम सौरभ भट्ट, सीओ प्रवीण कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। इसके बाद हालात बिगड़ते देख आसपास के थानों का फोर्स बुला लिया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एएसपी अपर्णा गौतम भी रात करीब 11:00 मौके पर पहुंची। वह भी कावड़ियों को देर रात तक समझाने का प्रयास करती रहीं।

घायल अरविंद ने बताया कि पीलीभीत जनपद के पूरनपुर कस्बे से शिवभक्‍त घन्ना घाट से जल लेकर गोला में कांवड़ चढ़ाने जा रहे थे। इस दौरान पूरनपुर मार्ग पर लौहगापुर जंगल के पास रात करीब साढ़े आठ बजे पीछे से आ रहे एक मैजिक चालक ने कावड़ यात्रियों पर मैजिक चढ़ा दी।  इस हादसे में पूरनपुर के मोहल्ला कायस्थान निवासी संजीवन लाल के 24 वर्षीय पुत्र रजनीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी रिंकू, हरेंद्र, मुकेश, आकाश समेत कई लोग घायल हो गए।

सीओ पुवायां प्रवीण कुमार ने बताया कि हादसे में एक कांवड़िया की मौत हो गई है। पांच घायल कांवड़ियों को सीएचसी भेजा गया, जिनमें चार को मामूली घायल होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गंभीर घायल एक कांवड़िये को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं, दुर्घटना के बाद मैजिक रोड किनारे खाई में घुस गई। इसके बाद चालक मैजिक छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस मैजिक को कब्जे में लेकर मैजिक चालक की तलाश में जुट गई। थाना इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक रजनीश के परिजनों को दे दी गई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

दूसरी ओर, खुटार-पूरनपुर मार्ग पर कांवड़ियों के हंगामे को देख सीओ के निर्देश पर पूरनपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कजरा गांव के पास बैरियर लगाकर रोक दिया गया है। इधर खुटार से जाने वाले वाहनों को मुरादपुर के पास बैरियर लगाकर रोक दिया गया। भीड़ अधिक न तो इसकों देखते हुए कांवड़ियों को भी इधर-उधर करने का प्रयास देर रात तक किया गया। इस दौरान कांवड़ियों पर लाठीचार्ज किया गया, जिसमें कई कांवड़िये गंभीर रूप से घायल भी हो गए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com