न्यूज डेस्क
‘आज जम्मू और कश्मीर लिया है, कल बलूचिस्तान लेंगे और मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री अखंड भारत का सपना पूरा करेंगे।’
यह बयान शिवसेना के नेता संजय राउत का है और इस बयान का बैनर पाकिस्तान के इस्लामाबाद में लगा हुआ है। इसकी वजह से वहां हड़कंप मच गया है। इस विचित्र मामले से इस्लामाबाद की पुलिस भी हैरान है।
शिवसेना के संदेश वाले बैनर इस्लामाबाद के बेहद सुरक्षित स्थानों पर लगे हैं। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कई जगहों पर छापामारी भी की गई है। फिलहाल इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इन बैनरों पर शिवसेना के नेता संजय राउत का बयान छापा गया है। इसमें कहा गया था, ‘आज जम्मू और कश्मीर लिया है, कल बलूचिस्तान लेंगे और मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री अखंड भारत का सपना पूरा करेंगे।’
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दिया गया है। इसका पाकिस्तान में खूब विरोध हो रहा है। पाकिस्तानी पीएम और उनके मंत्री भी गुस्से में हैं। ऐसे समय में शिवसेना के बैनर ने पाकिस्तान की परेशानी बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें : भारत को धमकी दे रहे हैं इमरान खान
राष्ट्रपति की मुहर के बाद जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त