न्यूज़ डेस्क।
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने का समर्थन कर सबको चौंका दिया है। मायावती के इस फैसले को को लेकर राजनीति के विशेषज्ञ भी हैरान हैं। दरअसल कश्मीर मसले पर विपक्षी दल-कांग्रेस, समाजवादी पार्टी व जनता दल (यूनाईटेड) जैसी पार्टियां विरोध में खड़ी दिखीं जबकि बसपा ने सरकार के पक्ष में समर्थन दिया है।
वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र सिंह बताते हैं कि, मायावती नुकसान का कोई फैसला नहीं करती हैं। कश्मीर के मुद्दे पर सरकार का साथ देकर बसपा ने राष्ट्रवादी चेहरा उभारने की कोशिश की है। जिसकी वजह बसपा की छवि सुधारना भी है।
वहीं मायावती ने इस मुद्दे का समर्थन करने को बाबा साहब डॉ.आंबेडकर को भी जोड़ दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ”संविधान की ’सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक न्याय’ की मंशा को देश भर में लागू करने हेतु जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा सम्बंधी धारा 370 व 35ए को हटाने की माँग काफी लम्बे समय से थी। अब बीएसपी उम्मीद करती है कि इस सम्बंध में केन्द्र सरकार के फैसले का सही लाभ वहाँ के लोगों को आगे मिलेगा।”
संविधान की ’सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक न्याय’ की मंशा को देश भर में लागू करने हेतु जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा सम्बंधी धारा 370 व 35ए को हटाने की माँग काफी लम्बे समय से थी। अब बीएसपी उम्मीद करती है कि इस सम्बंध में केन्द्र सरकार के फैसले का सही लाभ वहाँ के लोगों को आगे मिलेगा।
— Mayawati (@Mayawati) August 6, 2019
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”इसी प्रकार, जम्मू-कश्मीर के लेह-लद्दाख को अलग से केन्द्र शासित क्षेत्र घोषित किए जाने से ख़ासकर वहाँ के बौद्ध समुदाय के लोगों की बहुत पुरानी माँग अब पूरी हुई है, जिसका भी बीएसपी स्वागत करती है। इससे पूरे देश में विशेषकर बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के बौद्ध अनुयाई काफी खुश हैं।”
इसी प्रकार, जम्मू-कश्मीर के लेह-लद्दाख को अलग से केन्द्र शासित क्षेत्र घोषित किए जाने से ख़ासकर वहाँ के बौद्ध समुदाय के लोगों की बहुत पुरानी माँग अब पूरी हुई है, जिसका भी बीएसपी स्वागत करती है। इससे पूरे देश में विशेषकर बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के बौद्ध अनुयाई काफी खुश हैं।
— Mayawati (@Mayawati) August 6, 2019
यह भी पढ़ें : #370Article : लोकसभा में अखिलेश ने क्यों सुनाई ‘बैंगन’ वाली कहानी
यह भी पढ़ें : NSA अजित डोभाल का रोल निभाएंगे अक्षय कुमार, शुरू हुई फिल्म की तैयारी
यह भी पढ़ें : बड़ा खुलासा : जेल में कुलदीप सिंह सेंगर से मिलने विपक्षी दल के नेता भी जाते हैं