न्यूज़ डेस्क।
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों कई शानदार फिल्मों पर काम कर रहे हैं। अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ‘मिशन मंगल’ में नजर आएंगे। अक्षय कुमार इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में जुटें हुए हैं। इसी बीच अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार और डायरेक्टर नीरज पांडेय की जोड़ी बेबी, स्पेशल 26, रुस्तम जैसी फिल्मों के बाद अब PM मोदी के ‘राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार’ अजित डोभाल पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
रिपोर्ट ने दावा किया है कि अक्षय कुमार को इस प्रोजेक्ट के लिए फाइनल कर लिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे करेंगे।
हालांकि अजित डोभाल पर बनने वाली इस फिल्म का नाम क्या होगा, कहानी कैसी होगी, शूटिंग कहां होगी, इस बारे में कोई जानकारी अभी हाथ नहीं लगी है। अभी इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। उधर, नीरज पांडे अजय देवगन के साथ अपने प्रोजेक्ट चाणक्य पर काम कर रहे हैं। अक्षय कुमार भी अपने बाकी प्रोजेक्ट्स को खत्म कर रहे हैं। अक्षय और नीरज के फ्री होते ही इस फिल्म पर काम शुरू होगा।
यह भी पढ़ें : सवालों में है पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर
यह भी पढ़ें : बड़ा खुलासा : जेल में कुलदीप सिंह सेंगर से मिलने विपक्षी दल के नेता भी जाते हैं
यह भी पढ़ें : अयोध्या केस में सुनवाई के दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील को CJI ने लगाई फटकार