न्यूज़ डेस्क।
सोनभद्र मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि, ‘सोनभद्र के जिला मजिस्ट्रेट अंकित अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 8 राजपत्रित और 7 अराजपत्रित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। मामले में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) भी बनाया जाएगा।’
UP CM Yogi Adityanath on Sonbhadra incident: Action has also been taken against 8 gazetted and 7 non-gazetted officers. A Special Investigation Team (SIT) will also be formed in the case. https://t.co/KwCpfNiNIc
— ANI UP (@ANINewsUP) August 4, 2019
बता दें कि पिछले महीने 17 जुलाई को जमीन विवाद में सोनभद्र में खूनी संघर्ष हुआ था। ग्रामीणों पर जमकर गोलियां बरसाई गईं। इस वारदात में 10 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाकि इस गोलीबारी में 28 लोग घायल हो गए। सोनभद्र जिले के घोरावल क्षेत्र में 90 बीघा विवादित भूमि पर कब्जा करने के लिए उच्च जाति समूह ने आदिवासियों पर हमला किया। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
दो साल पहले ग्राम प्रधान यज्ञदत्त ने एक आईएएस अधिकारी से खरीदी गई 90 बीघा जमीन पर कब्जे के लिए बड़ी संख्या में अपने साथियों के साथ पहुंचकर जमीन जोतने की कोशिश की। विरोध करने पर उसके समर्थकों ने स्थानीय ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिसमें10 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : कर्नाटक का नाटक मध्यप्रदेश में दोहरा पाएगी भाजपा?
यह भी पढ़ें : मैग्सेसे अवार्ड और रवीश की बिरादरी
यह भी पढ़ें : महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर अमित शाह को याद दिलाया राज्यसभा में दिया बयान