न्यूज़ डेस्क।
आगरा जनपद के लादूखेड़ा गांव में मानवता को शर्मशार करने वाल एक मामाला सामने आया है, यहां बच्चा चोरी करने के शक में ग्रामीणों द्वारा महिला के गले में दुपट्टा डालकर पूरे गांव के चक्कर लगवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आयी, जहां महिला से पूछताछ की जा रही है।
दरअसल मामला जनपद के थाना क्षेत्र सैंया के लादूखेड़ा गांव का है, जहां बताया जा रहा है कि शनिवार को ग्रामीणों ने बच्चा चोर होने के शक में एक महिला को दबोच लिया। इस महिला को पकड़ने के बाद गांव के लोगों ने गले में दुपट्टा डालकर पूरे गांव के चक्कर लगवाया। इसका जमकर वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है, वहीं इस महिला के पीछे चल रहे लोग लगातार उसकी पीठ में थप्पड़ भी मार रहे हैं। इस मामले की सूचना पर थाना सैंया पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस महिला को गिरफ्तार किया और अपने साथ थाने ले आयी, जहां पुलिस द्वारा महिला से पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि बच्चा चोर गिरोह सैयां क्षेत्र में सक्रिय है, इस गिरोह में अधिकांश महिलाएं हैं। ये गिरोह क्षेत्रों में रैकी करता है, जिसके बाद बच्चों को चुरा लेता है। विगत दिवस खेरागढ़ में कक्षा दो के छात्र को एक महिला द्वारा अपहरण करने का प्रयास किया गया है। इस महिला को ग्रामीणों ने दबोच लिया, जिसके बाद आरोपी महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : गायत्री प्रजापति सहित 5 IAS पर ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस
यह भी पढ़ें : महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर अमित शाह को याद दिलाया राज्यसभा में दिया बयान