जुबिली पोस्ट ब्यूरो
नई दिल्ली।अंकल जी नमस्ते…आप तो प्रेम नगर में रहते हैं न? यहां क्या कर रहे हैं? कोई मदद हो तो बताओ… हम हैं न! …यह कहकर दो बदमाशों ने 85 साल के बुजुर्ग के कंधे पर हाथ रखा और सोने की चेन पार कर ली।
जब तक बुर्जुग कुछ समझ पाते, तब तक दोनों बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। दिल्ली में सक्रिय नमस्ते गिरोह के बदमाश ने रजौरी गार्डन इलाके में एक 85 वर्षीय बुजुर्ग से छिनैती की वारदात को अंजाम दिया है।
बदमाश ने इकबाल सिंह नामक बुजुर्ग, जोकि सेना से पूर्व अधिकारी रह चुके हैं, से सोने की चेन छीन झपट कर फरार हो गए। बुजुर्ग की शिकायत पर राजौरी गार्डन पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की पहचान के लिए घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
पीड़ित इकबाल सिंह परिवार के साथ तिलक नगर इलाके में रहते हैं। वह भारतीय सेना में कर्नल पद से सेवानिवृत हैं। वह मंगलवार शाम करीब 4.15 बजे अपने घर के पास लाला गणेश खत्री मार्ग पर खड़े थे। तभी स्कूटी पर सवार 2 शख्स वहां पहुंचे। सड़क किनारे स्कूटी खड़ी करके उनके पास आए और नमस्ते कर कहने लगे, तुम तो अंकल प्रेम नगर में रहते हो, यहां क्या कर रहे हो।
स्कूटी चालक जिसकी उम्र 40 से 45 साल की होगी, गले में हाथ डालकर बातचीत करने लगा। इसी समय दूसरे शख्स ने गले से सोने की चेन तोड़ ली। इसके बाद दोनों जल्दी से स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए। बुजुर्ग अधिकारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।