न्यूज़ डेस्क।
साल 2019 के लिए रैमन मेग्सेसे अवॉर्ड की घोषणा हुई, जिसमें रवीश का नाम भी शामिल है। रवीश कुमार को यह सम्मान दिए जाने की घोषणा के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दी जा रही है. साथ ही ट्विटर पर #RamonMagsaysayAward और #RavishKumar ट्रेंड कर रहा है. इस पर कई तरह के मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं.
अशोक यादव नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, जब बाकी पत्रकार “कमल” थामने लगे तो भी रविश कुमार कलम थामे रहे.. बिना डरे, बिना थके, लगातार.. उनके रेमन मैग्सेसे अवार्ड के लिए देश को ढेरों बधाई!
जब बाकी पत्रकार “कमल” थामने लगे तो भी रविश कुमार कलम थामे रहे.. बिना डरे, बिना थके, लगातार.. उनके रेमन मैग्सेसे अवार्ड के लिए देश को ढेरों बधाई!#RavishKumar
— Ashok yadav (@Ashok222141) August 2, 2019
एक यूजर ने लिखा, सत्य मेव जयते #RavishKumar देश क़े लोकतंत्र क़े पिलर को ध्वस्त होने से बचाने की लड़ाई लड़ रहे कुछ जीवित बचे पत्रकारो में से एक है. जो पुरस्कार आपको मिला है वो नोबल पुरस्कार से कहीँ भी कम नही
सत्य मेव जयते #RavishKumar देश क़े लोकतंत्र क़े पिलर को ध्वस्त होने से बचाने की लड़ाई लड़ रहे कुछ जीवित बचे पत्रकारो में से एक है
जो पुरस्कार आपको मिला है वो नोबल पुरस्कार से कहीँ भी कम नही— RishiSaini सेवादल INC (@Rishi_INC) August 2, 2019
वहीं एक अन्य यूजर ने मीम्स शेयर करते हुए अन्य टीवी चैनल के एंकरों पर तंज कसा
Godi media anchors, when #RavishKumar trumps! pic.twitter.com/pKT4utN29B
— Captain Peroxide of Fekoslovakia (@machuvera) August 2, 2019
बता दें कि पत्रकारिता के क्षेत्र में रैमन मैग्सेसे अवॉर्ड आज से करीब 12 साल पहले दिया गया था। साल 2007 में पत्रकार पी साईनाथ को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। पी साईं को पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए यह अवॉर्ड दिया गया था। इससे पहले भी कई बार पत्रकारिता के क्षेत्र में रैमन मैग्सेसे अवॉर्ड दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, अरुणा रॉय और संजीव चतुर्वेदी समेत कई भारतीयों को मिला है।
बताते चले कि रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड एशिया की उन संस्थाओं और व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में विशेष तौर पर उल्लेखनीय कार्य किए हों। यह अवॉर्ड फिलीपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रैमन मैग्सेसे की याद में दिया जाता है।
रवीश के अलावा 2019 का मैग्सेसे अवॉर्ड म्यांमार के को स्वे विन, थाईलैंड के अंगखाना नीलापाइजित, फ़िलीपीन्स के रेमुन्डो पुजांते और दक्षिण कोरिया के किम जोंग-की को भी मिला है।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में क्या होने वाला है ?
यह भी पढ़ें : ‘एंटी टेरर बिल’ पास, अब आतंकियों की खैर नहीं
यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर अलापा कश्मीर राग