जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बार फिर रिश्तों की मर्यादा तार- तार हुई है। जहां एक भाभी के साथ उसी के दो देवरों ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रेप किया। जिसके बाद पीड़ित भाभी ने अपने विकलांग भाई और मां के साथ एसएसपी ऑफिस पर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसके दो देवरों ने उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वो बेहोश हो गई और फिर उसके दोनों देवरों ने उसके साथ बलात्कार किया। विरोध करने पर उससे मारपीट की गई।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी सास ने भी उसके साथ मारपीट की। जिसमें उसका हाथ टूट गया। पीड़िता ने बताया कि उसका पति अपने परिजनों के साथ मिलकर दहेज की मांग करता है और मांग पूरी ना होने पर उसके साथ मारपीट करता है। पीड़िता की गुहार के बाद पुलिस इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रही है।